India’s Got Latent कन्ट्रोवर्सी के बाद अपूर्वा मखिजा का पहला पोस्ट, ट्रिगर वार्निंग लिख शेयर किया स्क्रीनशॉट
India’s Got Latent: समय रैना के शो इंडियाज गॉट टैलेंट के विवादित एपिसोड के बाद Apoorva Makhija चारों तरफ चर्चा का विषय बनी हुई है. बता दें कि सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर अपूर्वा मखीजा ने हाल ही में इंडियाज गॉट लेटेंट विवाद के बाद अपना पहला पोस्ट शेयर किया है, जिसमें उन्होंने अपने खिलाफ की गई धमकियों के स्क्रीनशॉट्स साझा किए हैं. ये धमकियां कैरेक्टर शेमिंग से लेकर रेप और एसिड अटैक जैसी है.

अपूर्वा मखिजा ने पोस्ट के बाद दी प्रतिक्रिया
अपूर्वा ने अपने पोस्ट में लिखा, “ट्रिगर वॉर्निंगः इस पोस्ट में एसिड अटैक, बलात्कार की धमकियां और मौत की धमकियां देने वालों के स्क्रीनशॉट्स हैं.” उन्होंने यह भी बताया कि “ये तो सिर्फ 1% भी नहीं है,” जिससे यह साफ होता है कि उन्हें कितनी अधिक धमकियां मिली हैं.अपूर्वा के पोस्ट के बाद, लोगों ने उनके समर्थन में आवाज उठाई और ऑनलाइन धमकियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की.

India’s Got Latent कंट्रोवर्सी से आएं थी चर्चा में
इंडियाज गॉट लेटेंट एक टैलेंट शो है जो यूट्यूब पर प्रसारित होता था.इस शो में अश्लील कमेंट्स को लेकर विवाद हुआ था, जिसमें अपूर्वा मखीजा भी शामिल थी. विवाद के बाद, शो को बंद कर दिया गया और अपूर्वा को कई धमकियां मिली.

इंडियाज गॉट लेटेंट एक स्टैंड-अप कॉमेडी शो था जो स्टैंड-अप कॉमेडियन समय रैना द्वारा होस्ट किया जाता था. यह शो अपने बोल्ड कॉमेडी कंटेंट के लिए जाना जाता था और इसके 73 लाख से अधिक सब्सक्राइबर थे.शो का एक विवादित एपिसोड 8 फरवरी को रिलीज़ हुआ था, जिसमें पेरेंट्स और महिलाओं के बारे में आपत्तिजनक बातें कही गई थी.इस एपिसोड में अपूर्वा मखीजा भी दिखाई दी थी.
बता दें कि शो का विवादित एपिसोड रिलीज़ होने के बाद, शो को काफी आलोचना का सामना करना पड़ा. इसके बाद, शो को बंद कर दिया गया था.
ये भी पढ़ें :Mint Leaves Benefits : गर्मियों में सेहत के लिए किसी वरदान से कम नहीं है पुदीना, पढ़ें इसके जबरदस्त फायदे
Source link
apoorva makhija,apoorva makhija controversy,Controversy,India’s Got Latent,India’s Got Latent controversy