indian government shares shubhanshu shukla photos from ISS shows stunning panoramic view of earth from space
Shubhanshu Shukla Photos from ISS: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के लाल ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला ने अंतरिक्ष में इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन (ISS) से कुछ तस्वीरें धरती पर भेजी हैं. ISS से भेजी गई तस्वीरों में ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला के चेहरे पर मुस्कुराहट दिख रही है. इसके अलावा, इस तस्वीरों में अंतरिक्ष से धरती का बेहद खूबसूरत नजारा भी दिख रहा है.
इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन (ISS) पहुंचने वाले पहले भारतीय एस्ट्रोनॉट ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला ISS के 7 खिड़कियों वाले कपोला मॉड्यूल से धरती के खूबसूरत नजारे का लुत्फ उठाते नजर आ रहे हैं. वहीं, कुछ अन्य तस्वीरों में वह आईएसएस में से ही बाहर अंतरिक्ष के नजारे का फोटो खींचते हुए भी दिखाई दिए.
भारत सरकार ने शेयर की शुभांशु शुक्ला की तस्वीरें
वहीं, भारत सरकार ने रविवार (6 जुलाई, 2025) को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट शेयर किया. भारत सरकार ने पोस्ट में ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला और अंतरिक्ष के धरती की नजारे की बेहत खूबसूरत और रोमांचित करने वाली तस्वीरें साझा की है.
इसके अलावा, भारत सरकार ने इस पोस्ट में एक नोट भी शेयर किया है. सरकार ने लिखा, “अंतरिक्ष से धरती का नजारा! ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन (ISS) के सात खिड़कियों वाले कपोला मॉड्यूल से धरती का बेहद शानदार और पैनोरमिक व्यू को निहारते हुए आनंद ले रहे हैं.”
Gazing Down From The Space!
Group Capt Shubhanshu Shukla enjoys the stunning panoramic view of Earth from the 7-windowed Cupola Module aboard the International Space Station. It’s been a remarkable journey as he marks a week in orbit, representing India among the stars.#Axiom4… pic.twitter.com/E9XKZIatng
— MyGovIndia (@mygovindia) July 6, 2025
पोस्ट में आगे लिखा, “ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला का अंतरिक्ष में एक सप्ताह पूरा हो चुका है. ऑर्बिट में सितारों के बीच भारत का प्रतिनिधित्व करते हुए उनकी यह यात्रा बहुत ही अद्भुत रही है.”
Axiom-4 मिशन का हिस्सा है शुभांशु शुक्ला
लखनऊ के रहने वाले 39 साल के ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला Axiom Space के कमर्शियल मिशन Axiom-4 का हिस्सा बनकर अंतरिक्ष में इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन पहुंचे हैं. शुभांशु शुक्ला की ISS में ली गई तस्वीरें भारत में सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है. भारत के लोग शुभांशु शुक्ला की तस्वीरों को देखकर गर्व का अनुभव कर रहे हैं. इसके साथ ही यह तस्वीरें आने वाली पीढ़ियों को ऊपर अंतरिक्ष को ओर देखने के नई वजह भी देती है.
यह भी पढे़ंः डोनाल्ड ट्रंप की करीबी ने कर दी बड़ी भविष्यवाणी, कहा- ये तीन नेता होंगे एलन मस्क की पार्टी में शामिल
Source link
Shubhanshu Shukla, ISS, International Space Station, SPACE, earth, INDIA, earth view from space, shubhanshu shukla in International space station, india