indian army injured soldier martyred in operation sindoor was admitted in military command hospital in udhampur ann
Indian Army Soldier martyred in Operation Sindoor: ऑपरेशन सिंदूर में पाकिस्तान के खिलाफ लड़ते हुए एक सैनिक ने सर्वोच्च बलिदान दिया है. हवलदार सुनील कुमार सिंह पिछले एक महीने से घायल थे और उधमपुर स्थित मिलिट्री कमांड हॉस्पिटल में उनका इलाज चल रहा था. इलाज के दौरान वीर सैनिक ने आखिरी सांस ली. खुद भारतीय सेना ने शनिवार (7 जून, 2025) को हवलदार सुनील कुमार सिंह के वीरगति को प्राप्त होने की खबर साझा की.
भारतीय सेना की नगरोटा (जम्मू) स्थित व्हाइट नाइट कोर (16वीं कोर) ने शोक संदेश जारी करते हुए कहा कि हवलदार सुनील कुमार सिंह की असाधारण वीरता, साहस, कर्तव्यपरायणता और बलिदान हमेशा के लिए दिलों में छप गया है. गंभीर चोट लगने के बावजूद, उन्होंने कमांड हॉस्पिटल में मौत से लड़ाई जारी रखी थी. व्हाइट नाइट कोर ने विश्वास दिलाया कि शोक की इस घड़ी में सेना हवलदार सुनील कुमार सिंह के परिवार के साथ खड़ी है.
ऑपरेशन सिंदूर के कार्रवाई के दौरान अब तक कुल नौ सैनिकों की मौत
ऑपरेशन सिंदूर के दौरान अब तक भारत के कुल नौ सैनिक वीरगति को प्राप्त हुए हैं. पांच सैनिकों के बलिदान की जानकारी, भारतीय सेना के डीजीएमओ (DGMO) लेफ्टिनेंट जनरल राजीव घई ने 12 मई को दी थी. इसके बाद एक अग्निवीर की इलाज के दौरान मौत हो गई थी. बीएसएफ के भी एक एएसआई समेत दो जवानों ने पाकिस्तान के खिलाफ लड़ते हुए बलिदान दिया था.
इन सभी बहादुर सैनिकों की मौत, नियंत्रण रेखा (LOC) पर पाकिस्तान के युद्ध विराम उल्लंघन का करारा जवाब देते वक्त हुई. डीजीएमओ ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में साफ कर दिया था कि भारतीय वायुसेना के सभी पायलट सुरक्षित हैं.
भारत के बाद पाकिस्तान ने ऑपरेशन में मारे गए सैनिकों की जानकारी सार्वजनिक की
भारत की ओर से वीरगति को प्राप्त सैनिकों की जानकारी सार्वजनिक करने के बाद पाकिस्तान ने भी अपने मरे हुए सैनिकों की जानकारी दी थी. पाकिस्तान ने अपने मरे हुए सैनिकों की संख्या 11 बताई थी. इनमें एक पाकिस्तानी वायुसेना के स्क्वाड्रन लीडर सहित कुल पांच एयरमैन शामिल थे.
पाकिस्तान छिपा रहा मारे गए कुल सैनिकों की संख्या
भारत के आकलन के मुताबिक, पाकिस्तान के अकेले 64 सैनिक तो एलओसी से सटी पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) की चौकियों पर मारे गए थे. इसके अलावा पाकिस्तान के घायल सैनिकों की संख्या 96 है. इसके अलावा पाकिस्तानी वायुसेना के जकोकाबाद स्थित शहबाज एयरबेस पर कम से कम 50 लोगों की मारे जाने की रिपोर्ट थी. लेकिन पाकिस्तान ने महज एक स्क्वाड्रन लीडर समेत कुल पांच लोगों की मौत ही स्वीकार की है.
खबर तो ये भी है कि कई एयरबेस पर पाकिस्तान ने अपने सैनिकों के शवों को सैटेलाइट तस्वीरों में कैद होने के डर से बाहर तक नहीं निकाला है. ऐसे में ऑपरेशन सिंदूर के दौरान पाकिस्तान के मारे गए सैनिकों की संख्या काफी ज्यादा हो सकती है.
Source link
OPERATION SINDOOR, Indian Army, Pakistan, Jammu Kashmir, INDIA, indian army soldier martyred in operation sindoor, indian army soldier injured in operation sindoor, soldier admitted in military command hospital in udhampur jammu kashmir, indian army director general of military operations, indian army dgmo,ऑपरेशन सिंदूर, भारतीय सेना, पाकिस्तान, जम्मू कश्मीर, भारत, ऑपरेशन सिंदूर में भारतीय सेना का जवान शहीद, ऑपरेशन सिंदूर में भारतीय सेना का जवान घायल, जवान को जम्मू कश्मीर के उधमपुर में सैन्य कमांड अस्पताल में कराया गया था भर्ती, भारतीय सेना के सैन्य अभियान महानिदेशक, भारतीय सेना के डीजीएमओ