Indian Army foils terrorists infiltration bid on Jammu Kashmir Rajouri Pakistan guide arrest
Indian Army Action: भारतीय सेना ने रविवार (29 जून, 2025) को जम्मू-कश्मीर के राजौरी में नियंत्रण रेखा (LoC) पर आतंकियों के घुसपैठ की कोशिश को नाकाम कर दिया. सेना ने बताया कि इस दौरान एक पाकिस्तानी गाइड को पकड़ा गया है.
सेना ने बताया, ‘सतर्क सैनिकों की त्वरित और निर्णायक कार्रवाई के बाद एक प्रमुख गाइड को पकड़ लिया गया, जिससे घुसपैठ के प्रयास को प्रभावी ढंग से विफल कर दिया गया और घुसपैठ करने वाले आतंकवादियों को चोटें भी आईं.’
एक रक्षा अधिकारी ने बताया, ‘खुफिया जानकारी मिली थी कि आतंकवादियों को नियंत्रण रेखा के पार भेजने की कोशिश की जा रही है, जिसके बाद सेना ने बीएसएफ के साथ मिलकर ऑपरेशन चलाया. जवानों ने 4-5 भारी हथियारों से लैस आतंकियों की गतिविधि देखी, जो घुसपैठ के लिए कोशिश कर रहे थे.’
ऑपरेशन के दौरान आतंकियों का गाइड गिरफ्तार
इस ज्वाइंट ऑपरेशन के दौरान एक व्यक्ति को पकड़ लिया गया. जिसकी पहचान घुसपैठ में मदद करने वाले आतंकियों के गाइड के रूप में हुई. हालांकि इस ऑपरेशन में जैश के चार आतंकवादी भागने की कोशिश में घायल हो गए.
सर्च ऑपरेशन के दौरान मोबाइल और पाक करेंसी बरामद
गाइड को पकड़ने के बाद इलाके में सेना ने सर्च ऑपरेशन चलाया. इस दौरान एक मोबाइल फोन और पाकिस्तानी करेंसी समेत कई संवेदनशील वस्तुएं बरामद की गईं. अधिकारी ने बताया कि शुरुआती पूछताछ के दौरान पकड़े गए शख्स ने बताया कि वह नियंत्रण रेखा के नजदीक पीओके का रहने वाला है और अग्रिम चौकियों पर तैनात पाकिस्तानी सेना के अधिकारियों के निर्देश पर काम कर रहा था.
भारी मात्रा में हथियार लेकर घुसपैठ करना चाहते थे आतंकी
अधिकारी के मुताबिक, पकड़े गए गाइड ने पुष्टि करते हुए कहा कि जैश-ए-मोहम्मद के आतंकवादी भारी मात्रा में हथियार, गोला-बारूद और अन्य आपत्तिजनक सामग्री समेत युद्ध सामग्री ले जा रहे थे, जिससे घुसपैठियों के नापाक इरादों की पुष्टि होती है.’
Source link
Breaking news,abp News,JAMMU KASHMIR, Indian Army, Indian Army Infiltration,राजौरी सेक्टर, जम्मू कश्मीर न्यूज, इंडियन आर्मी, भारतीय सेना ने घुसपैठ की कोशिश नाकाम