Indian air force emergency air strip in assam fighter jets china north east
Indian Air Force: भारत ने चीन के खिलाफ अपनी ताकत बढ़ाने के लिए एक और अहम कदम उठाया है. उसने पहली बार नॉर्थ ईस्ट में इमरजेंसी लैंडिंग के लिए एयर स्ट्रिप बनाई है. भारत ने असम में डेमो और मोरन के बीच एनएच-27 पर विमानों की आपात लैंडिंग के लिए हवाई पट्टी बनाई है. यह करीब 4 किलोमीटर लंबी है, जो कि डिब्रूगढ़ के करीब है. यहां भारतीय वायुसेना के लड़ाकू विमानों को उतारा जा सकेगा.
असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने खुद इसको लेकर जानकारी दी. उन्होंने बताया कि नेशनल हाईवे-27 के करीब 4 किलोमीटर लंबे हिस्से को भारतीय वायुसेना के लड़ाकू विमानों के लिए डिजाइन किया जा रहा है. यहां सुखोई और राफेल जैसे विमानों को लैंड करवाया जा सकेगा. भारतीय वायुसेना फिलहाल इसका निरीक्षण कर रही है.
हवाई पट्टी को लेकर क्या बोले मुख्यमंत्री सरमा
भारतीय वायु सेना के समन्वय से डिब्रूगढ़-मोरान राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजना के तहत बनाए जा रहे मोरान बाईपास पर सुविधा का दौरा करने के बाद मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने कहा, ‘‘यह पूरे पूर्वोत्तर क्षेत्र में आपातकालीन स्थित में विमान उतारने की पहली सुविधा होगी.’’ उन्होंने कहा कि इसे मोरान और डेमो के बीच राष्ट्रीय राजमार्ग की चार किमी लंबी पट्टी पर विमान उतारने की सुविधा विकसित की जा रही है.
सरमा ने कहा, ‘‘मैंने जिला प्रशासन, राष्ट्रीय राजमार्ग एवं अवसंरचना विकास निगम लिमिटेड (एनएचआईडीसीएल) और भारतीय वायुसेना के साथ बैठक की और जो छोटे-मोटे मुद्दे थे उन्हें सुलझा लिया गया है.’’
Source link
CHINA,Indian Air Force,India, Indian Air Force, Assam Airstrip, Assam Emergency Landing Airstrip, Assam Indian Air Force, India China