india slams pakistan at united nation over Terrorism pahalgam terror attack by Parvathaneni Harish
India Slams Pakistan In UN: पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान हमेशा से आतंकवाद को अपना हथियार बनाते हुए भारत पर नापाक साजिशों को अंजाम देता आया है. इसका ताजा उदाहरण पहलगाम आतंकी हमलों में देखने को मिला, जिसका सबूत भारत ने पूरी दुनिया में जाकर पेश किया. हालांकि, इस बीच संयुक्त राष्ट्र में भारत के स्थायी प्रतिनिधि पार्वथानेनी हरीश ने पाकिस्तान को जबरदस्त लताड़ लगाई. उन्होंने कहा कि पाकिस्तान आतंकवाद और आतंकवादियों को बढ़ावा दे रहा है. पूरा विश्व अभी पाकिस्तानी आतंकियों की ओर से भारत के पहलगाम में हुए आतंकी हमले को नहीं भूला है, जिसमें 26 निर्दोष लोगों को मार दिया गया था.
पार्वथानेनी हरीश ने कहा कि पाकिस्तान आतंकवादियों को प्रशिक्षण और फंड मुहैया करा रहा है. भारत ने ऑपरेशन सिंदूर के माध्यम से आतंकियों के अड्डों पर स्ट्राइक करके उनको मारा, लेकिन इस ऑपरेशन में मारे गए आतंकियों को पाकिस्तान ने राजकीय सम्मान दिया. यह उसकी नीयत है और खुद दूसरों को शिक्षा देता है. अब समय आ गया है कि संयुक्त राष्ट्र के सभी सदस्य देश अपनी राजनीतिक हिचक को दूर करें और आतंकवादियों और उनके स्टेट स्पॉन्सर को बढ़ावा देने और निर्दोष लोगों का शोषण करने के लिए जिम्मेदार ठहराएं. सीमापार आतंकवाद को पाकिस्तान का समर्थन प्राप्त है. अफगानिस्तान के साथ सीमावर्ती क्षेत्रों में पाकिस्तानी हमला कर रहा है, जिसका असर अफगान बच्चों पर पड़ रहा है.
कश्मीर के मुद्दे पर पाकिस्तान समेत OIC की लगी क्लास
भारत ने सोमवार (23 जून 2025) को इस्लामिक सहयोग संगठन (OIC) की ओर से कश्मीर पर जारी एक बयान की कड़ी निंदा की है. OIC ने एक बार फिर पाकिस्तान के दावे के अनुरूप जम्मू-कश्मीर में मानवाधिकार उल्लंघन का गंभीर आरोप लगाकर बयान जारी किया, जिसमें भारत को कटघरे में खड़ा किया गया. भारत ने इस खराब हरकत पर दो टूक कहा कि OIC पाकिस्तान के प्रभाव में आकर भारत के खिलाफ झूठा और तथ्यात्मक रूप से गलत बयान दे रहा है. OIC की सदस्यता में अधिकतर मुस्लिम देश आते हैं और पाकिस्तान लंबे समय से इस मंच का इस्तेमाल भारत-विरोधी प्रोपेगेंडा फैलाने के लिए करता आया है.
Source link
INDIA,Pakistan,OIC,Terrorism,Pahalgam terror attack, Pakistan sponsored terrorism, Pahalgam terror attack 2025, India