India Pakistan Ceasefire a suspicious activity have seen near army camps in nagrota jammu soldier opens firing operation sindoor
India Pakistan Ceasefire News: भारत-पाकिस्तान के बीच शनिवार (10 मई) को हुए सीजफायर समझौते का पाकिस्तान ने 3 घंटे के भीतर ही उल्लंघन किया और भारत के सीमावर्ती इलाकों में भारी गोलीबारी शुरू कर दी. जम्मू-कश्मीर, पंजाब और राजस्थान के पाकिस्तानी सीमा के निकटवर्ती इलाकों में पाकिस्तान ने ड्रोन हमले की नाकाम कोशिश की. जिसका भारतीय सशस्त्र बलों से जोरदार तरीके से मुंहतोड़ जवाब दिया.
सैन्य शिविर के बाहर देखी गई संदिग्ध गतिविधि
वहीं, इस बीच जम्मू में सेना के एक शिविर में बड़ी घटना घटी. शनिवार (10 मई) को जम्मू के सेना के शिविर में तैनात एक जवान ने शिविर के बाहर संदिग्ध गतिविधि देखने के बाद गोली चला दी. शनिवार (10 मई) को हुई इस घटना ने सेना के शिविर और जवानों की सुरक्षा को लेकर चिंता को बढ़ा दिया है. सेना के एक अधिकारी ने कहा कि इलाके को सुरक्षित करने के लिए व्यापक रूप से तलाशी अभियान चलाया जा रहा है.
शिविर के पास जवान ने दो संदिग्धों को घूमते देखा
सैन्य अधिकारी ने और जानकारी देते हुए कहा कि यह घटना शनिवार (10 मई, 2025) की देर शाम उच्च सुरक्षा वाले जम्मू के नगरोटा इलाके में हुई. उन्होंने कहा, “शिविर के पास दो व्यक्ति संदिग्ध अवस्था में घूमते रहे थे. जिससे तैनात सतर्क प्रहरी को संदेह उत्पन्न हुआ. इसके बाद जब जवान ने दोनों संबंधित लोगों ने रुकने की चेतावनी दी तो उन्होंने उसे नजरअंदाज कर दिया. इसके बाद जवान ने उन पर गोली चला दी.
उन्होंने कहा, “जब जवान ने दोनों संदिग्ध लोगों पर गोली चलाई तो वे वहां से भाग निकले. इसके बाद उन्हें पकड़ने, इलाके को सुरक्षित करने और किसी भी संभावित खतरे को टालने के लिए व्यापक रूप से तलाशी अभियान शुरू कर दिया गया है.”
पाकिस्तानी हमले का करारा जवाब दे रही भारतीय सेना
शनिवार (10 मई) को आपसी सहमति से भारत और पाकिस्तान के बीच हुए सीजफायर ऐलान के बाद पाकिस्तानी सेना ने एक बार फिर से भारत को धोखा देते हुए हमला कर दिया. पाकिस्तान के हमले के बाद जम्मू-कश्मीर, राजस्थान और पंजाब के कई जिलों में पूरी तरह से ब्लैकआउट कर दिया गया है और भारतीय सेना पाकिस्तान के खिलाफ जवाबी कार्रवाई कर रही है.
(रिपोर्ट पीटीआई के इनपुट के साथ)
Source link
India Pakistan Ceasefire, OPERATION SINDOOR, Indian Army, JAMMU KASHMIR, pakistan breached ceasefire with india and open firing, an indian army soldier have seen suspicious activity near to the army camps in nagrota in jammu, soldier opens firing on two suspicious people, Operation Sindoor, India Pakistan Ceasefire, India Pakistan Ceasefire Live, India Pakistan Ceasefire News, India Pakistan Attack, Donald Trump, PM Modi,भारत पाकिस्तान सीजफायर, ऑपरेशन सिंदूर, भारतीय सशस्त्र बल, भारतीय सेना, जम्मू कश्मीर, भारतीय सेना के शिविर के बाद देखी गई संदिग्ध गतिविधि, सेना के जवान ने चला दी गोली, सेना इलाके में चला रही तलाशी अभियान, पाकिस्तान ने सीजफायर का किया उल्लंघन