india covid19 cases rise 3395 four deaths maharashtra reports 68 new cases
Corona Update in India: देश में एक बार फिर से कोरोना वायरस (COVID 19) के मामले बढ़ने लगे हैं. शनिवार तक भारत में सक्रिय मामलों की संख्या 3,395 हो गई है, जबकि पिछले 24 घंटों में संक्रमण से चार लोगों की मौत हुई है. यह जानकारी केंद्रीय गृह मंत्रालय और स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों से सामने आई है.
- स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, देश में सबसे ज़्यादा सक्रिय मामले केरल (1,336), महाराष्ट्र और दिल्ली में दर्ज किए गए हैं. इसके अलावा कर्नाटक और पश्चिम बंगाल भी सक्रिय मामलों की सूची में शामिल हैं.
- देश में एक्टिव केस 3,395 हो गए हैं. सबसे ज्यादा केस केरल (1,336), फिर महाराष्ट्र और दिल्ली में हैं.
- देश के आठ राज्य ऐसे हैं, जहां कोरोना के 100 से ज्यादा एक्टिव केस हैं. इनमें केरल (1,336), महाराष्ट्र (467) और दिल्ली (375) के अलावा गुजरात (265), कर्नाटक (234), पश्चिम बंगाल (205), तमिलनाडु (185) और उत्तर प्रदेश (117) शामिल हैं.
- पिछले 24 घंटे में 4 लोगों की मौत हुई है. ये मौतें दिल्ली, केरल, कर्नाटक और उत्तर प्रदेश में हुई हैं. इसी दौरान 1,435 लोग ठीक होकर अस्पताल से घर लौटे हैं.
- ज्यादातर मरीजों की हालत गंभीर नहीं है और लोग घरों पर रहकर ही इलाज कर रहे हैं. सरकार का कहना है कि चिंता की जरूरत नहीं है, हालात पर नजर रखी जा रही है.
- महाराष्ट्र में 467 एक्टिव केस हैं. शनिवार को यहां 68 नए केस मिले, जिनमें 30 मुंबई और 15 पुणे से हैं. कल्याण डोंबिवली और रायगढ़ में भी कुछ मामले आए हैं.
- कर्नाटक सरकार ने लोगों से सतर्क रहने को कहा है. स्वास्थ्य विभाग ने स्कूलों को भी बच्चों की सुरक्षा को लेकर जरूरी निर्देश दिए हैं क्योंकि जून में स्कूल खुलने वाले हैं.
- दिल्ली में एक महिला की मौत हुई है. 60 साल की महिला की कोविड टेस्ट रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी, लेकिन उसकी मौत आंत की समस्या के कारण हुई. अधिकारियों ने बताया कि COVID 19 का पता इलाज के दौरान संयोग से चला.
- बेंगलुरु में एक 63 साल के व्यक्ति की मौत हुई है. यह व्यक्ति कोविड पॉजिटिव था और पहले से ही कई बीमारियों से पीड़ित था, जैसे कैंसर और टीबी. उसे कीमोथेरेपी भी दी जा रही थी. इसके साथ, कर्नाटक में कोविड से मरने वालों की संख्या 4 हो गई है.
- कर्नाटक में स्वास्थ्य विभाग का कहना है कि राज्य में टेस्ट और इलाज की पूरी सुविधा है, इसलिए लोगों को घबराने की जरूरत नहीं है. कर्नाटक सरकार ने लोगों से सावधानी बरतने की अपील की है. विभाग ने कहा है कि लोग भीड़ वाली जगहों पर मास्क पहनें, दूरी बनाए रखें और साफ सफाई का ध्यान रखें ताकि संक्रमण न फैले.
Source link
Corona Virus,India, covid-19 latest cases, corona update in india, new corona cases in maharashtra, covid deaths in delhi, covid-19 active cases india, new wave of corona virus, covid deaths india 2025, corona infection in india, corona cases state wise details, covid cases in kerala,कोविड-19 ताज़ा मामले, भारत में कोरोना अपडेट, महाराष्ट्र में नए कोरोना केस, दिल्ली में कोविड से मौत, कोविड-19 एक्टिव केस भारत, कोरोना वायरस की नई लहर, कोविड मौतें भारत 2025, भारत में कोरोना संक्रमण, कोरोना केस राज्यवार विवरण, केरल में कोविड के मामले