IMD Weather Report Heavy Rain fall in Delhi NCR north india heavy monsoon alert delhi up rajasthan mp rainfall updates
Delhi UP Rajasthan Weather Update: भारत के उत्तर, मध्य और पश्चिमी हिस्सों में मानसून ने पूरी तरह दस्तक दे दी है और आने वाले दिनों में इसका प्रकोप और भी बढ़ने वाला है. भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने चेतावनी जारी की है कि अगले सात दिनों यानी 24 जून से 30 जून के बीच उत्तर भारत के कई राज्यों में भारी से अति भारी बारिश हो सकती है, जिसमें दिल्ली, उत्तर प्रदेश, राजस्थान और मध्य प्रदेश प्रमुख रूप से प्रभावित होंगे. इस दौरान गरज-चमक के साथ तेज हवाएं और बिजली गिरने की घटनाएं भी देखने को मिल सकती हैं.
दिल्ली-एनसीआर में तीन दिन भारी बारिश की आशंका
दिल्ली और आसपास के इलाकों में 24 जून से हल्की से मध्यम बारिश का सिलसिला शुरू हो चुका है, जो सप्ताह भर जारी रहेगा. 25, 26 और 27 जून को राजधानी में भारी बारिश की संभावना जताई गई है. मौसम विभाग के अनुसार दिल्ली-एनसीआर में तेज आंधी, बिजली और जलभराव की स्थिति उत्पन्न हो सकती है, जिससे ट्रैफिक और जनजीवन प्रभावित होगा. प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि अत्यधिक आवश्यकता होने पर ही घर से बाहर निकलें और मौसम की जानकारी लगातार प्राप्त करते रहें.
उत्तर प्रदेश में पूर्वी जिलों को लेकर चेतावनी
उत्तर प्रदेश में भी मानसून ने रफ्तार पकड़ ली है. पश्चिमी यूपी के इलाकों में 25 और 27 जून को भारी बारिश की चेतावनी है, जबकि पूर्वी यूपी में 27 से 30 जून तक अति भारी वर्षा हो सकती है. तेज हवाएं 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चल सकती हैं और बिजली गिरने की घटनाएं संभावित हैं. इससे ग्रामीण इलाकों और खेतों में काम कर रहे किसानों को विशेष सतर्कता बरतने की सलाह दी गई है.
राजस्थान के कई जिलों में बाढ़ जैसे हालात की आशंका
राजस्थान में भी मानसून सक्रिय हो गया है. पूर्वी राजस्थान में 24 और 27 जून को भारी बारिश का अनुमान है, जबकि पश्चिमी राजस्थान के इलाकों में 27 जून को बहुत भारी बारिश हो सकती है. इस दौरान कुछ इलाकों में बाढ़ जैसी स्थिति बन सकती है. मौसम विभाग ने चेतावनी दी है कि बीकानेर, जैसलमेर, जोधपुर और उदयपुर जैसे क्षेत्रों में तेज हवाओं के साथ बारिश जनजीवन को प्रभावित कर सकती है.
मध्य प्रदेश में पूरे सप्ताह भारी बारिश, कई जिलों में अलर्ट
मध्य प्रदेश में 24 जून से भारी बारिश शुरू हो गई है और 30 जून तक यह सिलसिला जारी रहेगा. विदर्भ, छत्तीसगढ़ और पूर्वी एमपी में अति भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है. बिजली, तेज आंधी और 40 से 50 किलोमीटर प्रतिघंटा की गति से हवाएं चलने की संभावना जताई गई है. भोपाल, इंदौर, जबलपुर, रीवा, सागर और ग्वालियर जैसे बड़े शहरों में जलभराव और पेड़ों के गिरने की घटनाएं हो सकती हैं.
Source link
Rainfall,WEATHER UPDATE,Monsoon 2025, Rajasthan rain alert, Madhya Pradesh monsoon, IMD weather update, UP rainfall, Flood Alert India, Monsoon 2025,दिल्ली बारिश, उत्तर भारत मानसून, भारी बारिश अलर्ट, मौसम विभाग चेतावनी,