human skull and bones found in percolation pit at bengaluru apartment compound begur police registered case of unnatural death ann
Human skull and bones found in Bengaluru: बेंगलुरु के बेगुर में एक सनसनीखेज मामला सामने आया है. बेंगलुरु के बेगुर स्थित क्रेडेंस फ्लोरा अपार्टमेंट परिसर के निवासियों को उस समय गहरा झटका लगा, जब अपार्टमेंट परिसर में सफाई के दौरान एक परकोलेशन पिट से इंसानी खोपड़ी औरे हड्डियां बरामद हुईं.
खोपड़ी और हड्डियों के मिलने के बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गई. यह घटना सोमवार (16 जून, 2025) को बेंगलुरु के बेगुर में मिको लेआउट इलाके में हुई, जब आरडब्ल्यूए की ओर से क्रेडेंस फ्लोरा अपार्टमेंट परिसर की सफाई का कार्य चलाया जा रहा था.
बेगुर पुलिस ने बरामद खोपड़ी और हड्डियों को फॉरेंसिक जांच के लिए भेजा
इस संबंध में RWA के अध्यक्ष की शिकायत पर बेगुर पुलिस ने अस्वाभाविक मौत का मामला दर्ज किया है और बरामद की गई इंसानी खोपड़ी व हड्डियों को फॉरेंसिक जांच के लिए भेजा गया है.
बेगुर पुलिस के अनुसार, फिलहाल इस मामले में फॉरेंसिक विशेषज्ञों की जांच रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है, जिससे मृतक की उम्र और मृत्यु के समय के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी मिल सकती है. प्राथमिक जांच के आधार पर बेगुर पुलिस का अनुमान है कि यह घटना कई साल पहले की हो सकती है.
बेगुर पुलिस के अधिकारी ने कहा- ‘सालों पुराना हो सकता है मामला’
बेगुर पुलिस के एक अधिकारी ने कहा, “खोपड़ी की स्थिति को देखकर लगता है कि यह मामला कई सालों पुराना हो सकता है. हालांकि, सबसे हैरानी की बात तो यह है कि इतने सालों तक किसी भी निवासी या आरडब्ल्यूए की किसी व्यक्ति को इसकी भनक तक नहीं लगी.”
अपार्टमेंट के निवासियों में दहशत का माहौल
फिलहाल, फॉरेंसिक रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है, जिसके आधार पर आगे की जांच की दिशा तय की जाएगी. हालांकि, इस रहस्यमयी खोज के कारण क्रेडेंस फ्लोरा अपार्टमेंट के निवासियों के बीच दहशत फैल गई है. इसके अलावा सभी लोगों में इस बात की भी जिज्ञासा है कि अपार्टमेंट से जो इंसानी खोपड़ी और हड्डियां मिली है वह किसकी है.
(रिपोर्ट- पिंकी राजपुरोहित)
Source link
Bengaluru, Begur, Credence Flora Apartment, CRIME, human skull and bones found in credence flora apartment in begur, begur police sent skull and bones to forensic experts, begur police,बेंगलुरु, बेगुर, क्रेडेंस फ्लोरा अपार्टमेंट, क्राइम, हत्या, बेगुर के क्रेडेंस फ्लोरा अपार्टमेंट में इंसानी खोपड़ी और हड्डियां मिलीं, बेगुर पुलिस ने खोपड़ी और हड्डियों को फोरेंसिक विशेषज्ञों के पास भेजा, बेगुर पुलिस, फॉरेंसिंक रिपोर्ट आने पर बेगुर पुलिस करेगी कार्रवाई