hindu kathavachak anirudhacharya called for a hindu nation congratulate indian army for operation sindoor muzaffarpur bihar
Kathavachak Anirudhacharya: देश के प्रसिद्ध कथावाचक अनिरुद्धाचार्य महाराज ने भारत को हिंदू राष्ट्र बनाने का आह्वान किया है. इसके साथ ही उन्होंने पाकिस्तान में किए ऑपरेशन सिंदूर को लेकर भारतीय सेना की तारीफ कर जवानों को बधाई भी दी.
दरअसल, प्रसिद्ध कथावाचक अनिरुद्धाचार्य महाराज फिलहाल बिहार के मुजफ्फरपुर जिले में पहुंचे हुए हैं. अनिरुद्धाचार्य मुजफ्फपुर जिले के पताही में आयोजित श्रीविष्णु महायज्ञ में भागवत कथा कह रहे हैं. इस दौरान अनिरुद्धाचार्य महाराज ने भारत को हिंदू राष्ट्र बनाने की बात कही. उन्होंने कहा, ‘भारत को हिंदू राष्ट्र होना चाहिए. हम सभी लोग हिंदू राष्ट्र की ही कामना करते हैं.’
ऑपरेशन सिंदूर के लिए की भारतीय सेना की सराहना
इसके अलावा अनिरुद्धाचार्य ने ऑपरेशन सिंदूर को लेकर भी बयान दिया है. उन्होंने कहा, ‘पाकिस्तान में ऑपरेशन सिंदूर बहुत अच्छा हुआ. भारतीय सेना ने बहुत अच्छा काम किया. आतंकवादियों पर कार्रवाई करने लिए वह बधाई के पात्र हैं. मैं उन्हें बहुत-बहुत बधाई देता हूं.’ इसके अलावा उन्होंने यह भी कहा, ‘हमें जल्द से जल्द पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (PoK) तक भी पहुंचना है.’
उल्लेखनीय है कि भारतीय सेना ने पाकिस्तान और पाक अधिकृत कश्मीर (PoK) में आतंकवादियों के 9 ठिकानों पर धमाकेदार कार्रवाई कर उनके ठिकानों, कैंप्स और लॉन्च पैड्स को पूरी तरह से तबाह कर दिया है. इसके बाद पाकिस्तानी सेना के किए गए हमले का भी भारतीय सेना ऑपरेशन सिंदूर के तहत के मुंहतोड़ जवाब देते हुए पाकिस्तान के 11 एयरबेस तबाह कर दिए.
कथावाचक अनिरुद्धाचार्य ने उठाया शाही लीची का लुत्फ
कथावाचक अनिरुद्धाचार्य महाराज लीचियों की सीजन में बिहार के मुजफ्फपुर जिले में भागवत कथा करने आए हैं. इस दौरान उन्होंने मुजफ्फुरपुर की शाही लीची की भी खूब तारीफ की. उन्होंने कहा कि हमने यहां शाही लीची का लुत्फ उठाया है.
बाबा बागेश्वरधाम ने भी हिंदू राष्ट्र की कही थी बात
कुछ समय पहले बाबा बागेश्वरधाम पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने भी बिहार के मुजफ्फरपुर जिले में प्रवास के दौरान भारत को हिंदू राष्ट्र बनाने की बात पर जोर दिया था. उन्होंने कहा था कि भारत को हिंदू राष्ट्र होने ही चाहिए.
Source link
anirudhacharya, Hindu nation, INDIA, BIHAR, Baba Bageshwar Dham, pandit dhirendra shastri, anirudhachaya called for a hindu nation, baba anirudhacharya in muzaffarpur bhair, pandit dhirendra shastri called for hindu natioin, baba anirudhachary on operation sindoor,कथावाचक अनिरुद्धाचार्य, भारत एक हिंदू राष्ट्र, बिहार, मुजफ्फरपुर, बिहार के मुजफ्फरपुर में कथावायक अनिरुद्धाचार्य ने हिंदू राष्ट्र की कही बात, ऑपरेशन सिंदूर को लेकर कथावाचक ने दी बधाई, ऑपरेशन सिंदूर