Giriraj singh statement on rahul gandhi indira gandhi savarkar jayanti 2025 bjp vs congress ann | सावरकर जयंती से पहले BJP के निशाने पर आए राहुल गांधी, गिरिराज सिंह बोले
Giriraj Singh on Rahul Gandhi: सावरकर जयंती से ठीक पहले कांग्रेस नेता राहुल गांधी बीजेपी के निशाने पर आ गए हैं. केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा कि राहुल गांधी और कांग्रेसी भले गाली दें, लेकिन उनकी दादी ने सत्तर के दशक में सावरकर के सम्मान में डाक टिकट जारी किया.
सावरकर जयंती की पूर्व संध्या पर दिल्ली के महाराष्ट्र सदन में आयोजित एक कार्यक्रम में भाग लेते हुए मोदी सरकार में मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा, मैं अंडमान के सेल्यूलर जेल में गया तो अनुभव हुआ कि सावरकर ने भारत माता के लिए कैसा जीवन जिया है. उन यातनाओं को महसूस किया. उन्होंने अपील की कि अपने अंदर से सावरकर को मरने ना दें. उन्होंने कहा कि देश और राष्ट्र में फर्क होता है. देश एक नक्शे का नाम होता है लेकिन राष्ट्र एक भावना का नाम है. काफ़ी समय तक इजरायल देश अस्तित्व में नहीं रहा लेकिन इजरायलों के दिल और दिमाग में इजरायल राष्ट्र कभी नहीं मरा.
केंद्रीय मंत्री ने कही ये बड़ी बात
केंद्रीय मंत्री ने यह भी कहा कि हमारे प्रधानमंत्री ने जितनी सामाजिक समरसता की बात की है उसमें राष्ट्र को केंद्र में रखा है. भले ही जाति जनगणना हो जातीय सरोकार की बात हो लेकिन राष्ट्रीय सरोकार कभी नहीं भूलना चाहिए. वहीं, कार्यक्रम के बाद मीडिया से बात करते हुए गिरिराज सिंह ने कहा कि मोदी सरकार को आगे तीस साल भी होंगे. ग्यारह सालों में मोदी ने भारत को आर्थिक जगत में चौथे स्थान पर पहुँचाने का काम किया है. सुरक्षा में जो कर दिखाया है वो अभूतपूर्व है.
बीजेपी नेता सुनील देवधर ने दिया विवादित बयान
इससे पहले कार्यक्रम में बीजेपी नेता सुनील देवधर ने राहुल गांधी को लेकर विवादित बयान देते हुए कहा कि राहुल गांधी नाम का एक महा बेवक़ूफ़ व्यक्ति इस देश में है, लेकिन ये नरेंद्र मोदी का इन्शोरेंस है. जब तक वो विरोध में बैठा है निश्चिंत रहिए मोदी सरकार कहीं जाने वाली नहीं हैं.
बीजेपी नेता ने कहा कि राहुल गांधी सावरकर को बदनाम करने के लिए बार बार उनके द्वारा माफ़ी मांगने की बात करते हैं जबकि सावरकर ने कभी माफ़ी नहीं माँगी. उन्होंने दावा किया कि सावरकर ने अंग्रेजों के क़ानून में मौजूद दया याचिका के प्रावधानों के तहत अर्जी दाखिल की. ऐसी याचिकाओं पर महात्मा गांधी और नेहरू समेत कई स्वाधीनता सेनानियों ने हस्ताक्षर किए थे.
ये भी पढ़ें-
Source link
RAHUL GANDHI, Giriraj SIngh, SAVARKAR, BJP, CONGRESS, giriraj singh on rahul gandhi, giriraj singh statement on rahul gandhi,राहुल गांधी, गिरिराज सिंह, सावरकर, बीजेपी, कांग्रेस, राहुल गांधी पर गिरिराज सिंह, राहुल गांधी पर गिरिराज सिंह का बयान