Fouzia Tarannum Controversy FIR filed against BJP MLC N Ravikumar for his Pakistani comment on Kalaburagi DC IAS Association demanded an apology
IAS Officer Fauzia Tarannum Controversy: कर्नाटक के कलबुर्गी की उपायुक्त फौजिया तरन्नुम के खिलाफ कथित ‘‘पाकिस्तानी’’ टिप्पणी करने के संबंध में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के विधान परिषद सदस्य (MLC) एन रविकुमार के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है. पुलिस ने मंगलवार (27 मई) को यह जानकारी दी. अधिकारियों ने बताया कि एमएलसी ने 24 मई को भाजपा के विरोध-प्रदर्शन के दौरान कथित टिप्पणी की थी. रविकुमार ने आईएएस अधिकारी पर कांग्रेस पार्टी के आदेश पर काम करने का आरोप लगाया था और कथित तौर पर कहा था, ऐसा लगता है कि वह पाकिस्तान से आई हैं.
पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि भाजपा एमएलसी के खिलाफ स्टेशन बाजार थाने में मामला दर्ज किया गया है और जांच की जा रही है. घटना की निंदा करते हुए ‘आईएएस ऑफिसर एसोसिएशन’ ने कुमार से उनकी ‘‘गैर-जिम्मेदार और अस्वीकार्य टिप्पणियों’ के लिए बिना शर्त माफी मांगने की मांग की है.
We strongly condemn the remarks made by Shri Ravi Kumar, MLC, against @DCKalaburagi @Fouzia_Taranum at a public function. DC’s integrity & commitment to work is impeccable & her dedication to public service is irrefutable. IASOA will stand by officers who are targeted unjustly. pic.twitter.com/9HDUOCZLYW
— IAS Officers’ Association, Karnataka (@IASOAKarnataka) May 26, 2025
फौजिया तरन्नुम एक बेदाग और ईमानदार IAS अधिकारी
आईएएस ऑफिसर एसोसिएशन ने एक बयान में कहा, ‘‘फौजिया तरन्नुम एक बेदाग और ईमानदार आईएएस अधिकारी हैं जिनका ‘ट्रैक रिकॉर्ड’ सराहनीय है और वह जनसेवा तथा राज्य के प्रति गहन समर्पण की भावना रखती हैं. रवि कुमार की तरफ से उनके खिलाफ की गई टिप्पणी निराधार, अनुचित और पूरी तरह से तर्कहीन है. इस तरह के भड़काऊ और झूठे बयान न केवल प्रतिबद्ध लोकसेवकों की गरिमा को ठेस पहुंचाते हैं, बल्कि गंभीर मानसिक आघात भी देते हैं तथा यह कर्तव्य के दौरान उत्पीड़न के समान है.’’
उपमुख्यमंत्री डीके शिवकुमार का बयान
कलबुर्गी डीसी फौजिया तरन्नुम के खिलाफ कथित टिप्पणी के लिए भाजपा एमएलसी एन रवि कुमार के खिलाफ एफआईआर दर्ज होने पर कर्नाटक के उपमुख्यमंत्री डीके शिवकुमार ने कहा, “भारतीय प्रशासनिक सेवा संघ के अधिकारी और अन्य लोग आज सुबह मुझसे मिले. वे सभी हैरान हैं. वह (फौजिया तरन्नुम) एक बहुत ही साफ-सुथरी अधिकारी हैं. यह एक महिला अधिकारी के प्रति उनका सम्मान है. सरकार कार्रवाई करेगी और मैं भाजपा अध्यक्ष और केंद्रीय मंत्रियों से स्पष्टीकरण मांगता हूं”.
#WATCH | Bengaluru: On FIR filed against chief whip and BJP MLC N Ravi Kumar for his alleged remarks against Kalaburagi DC Fauzia Tarannum, Karnataka Deputy CM DK Shivakumar says “The Indian Administrative Service Association officers and others met me this morning. They are all… https://t.co/dMHYZcRUIS pic.twitter.com/AhXf4R0e24
— ANI (@ANI) May 27, 2025
कर्नाटक कांग्रेस का हमला
फौजिया तरन्नुम से जुड़े मामले पर कर्नाटक कांग्रेस ने एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर पोस्ट करते हुए लिखा कि भाजपा एमएलसी एन. रविकुमार की तरफ से कलबुर्गी डीसी फौजिया तरन्नुम को एक विरोध प्रदर्शन के दौरान “पाकिस्तानी” कहना शर्मनाक टिप्पणी है. कर्नाटक आईएएस अधिकारी संघ ने इस बयान की निंदा की. राष्ट्रपति की ओर से सम्मानित एक आईएएस अधिकारी सम्मान का हकदार है, सांप्रदायिक गाली का नहीं.
Source link
Kalaburgi,Fauzia Tarannum,BJP MLC N Ravikumar, Fauzia Tarannum Controversy, N Ravikumar Pakistani comment, objectionable statement on IAS officer, BJP MLC FIR, IAS Officer Association reaction, BJP MLC N Ravikumar , Pakistani comment on Kalaburgi DC Fauzia Tarannum,कलबुर्गी, फौजिया तरन्नुम, भाजपा एमएलसी एन रविकुमार, फौजिया तरन्नुम विवाद, एन रविकुमार पाकिस्तानी टिप्पणी, आईएएस अधिकारी पर आपत्तिजनक बयान, भाजपा एमएलसी एफआईआर, आईएएस अधिकारी एसोसिएशन की प्रतिक्रिया, भाजपा एमएलसी एन रविकुमार, कलबुर्गी डीसी फौजिया तरन्नुम पर पाकिस्तानी टिप्पणी