fir registered against bjp mlc n ravikumar over derogatory comment on karnataka chief secretary ann
FIR on Karnataka BJP MLC: कर्नाटक विधान परिषद में भारतीय जनता पार्टी (BJP) के नेता एन. रवि कुमार हाल ही में मुख्यमंत्री कार्यालय के अध्ययन सचिव शालिनी रजनीश के खिलाफ अपमानजनक टिप्पणी कर विवादों में फंस गए हैं. रवि कुमार ने कहा कि मुख्य सचिव सरकार के लिए रात भर काम करती हैं और पूरे दिन मुख्यमंत्री के लिए.
यह टिप्पणी सेक्सिस्ट और अपमानजनक बताई गई, जिस पर महिला अधिकार समूह ने DGP से शिकायत दर्ज करवाई और राज्य महिला आयोग और हाईकोर्ट रजिस्ट्रार को भी पत्र लिखा.
महिला संगठन ने की नेता के खिलाफ उचित कार्रवाई की मांग
इस बीच महिला संगठन की अध्यक्ष ने भाजपा MLC एन. रवि कुमार के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है और महिलाओं के अपमान का आरोप लगाया है. शिकायत में कहा गया कि एन. रवि कुमार की ओर से दिया गया बयान बेहद आपत्तिजनक, अपमानजनक और महिला समुदाय का अपमान करने वाला है. उन्होंने आरोप लगाया कि रवि कुमार का बयान न केवल शालिनी रजनीश जैसे वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी की गरिमा को ठेस पहुंचाता है, बल्कि पूरे महिला समाज के लिए अपमान है. शिकायतकर्ता ने पुलिस से मांग की है कि एन. रवि कुमार के खिलाफ उचित कानूनी कार्रवाई की जाए.
इस मामले को लेकर महिला संगठनों और सामाजिक कार्यकर्ताओं में भी नाराजगी देखी जा रही है. कई लोग इसे महिला विरोधी मानसिकता का उदाहरण बता रहे हैं और आरोपी के खिलाफ सख्त कदम उठाने की मांग कर रहे हैं.
IAS फेलोशिप ने की रवि कुमार की टिप्पणी की निंदा
इस बीच, भाजपा नेता की ओर से अब तक कोई औपचारिक प्रतिक्रिया नहीं आई है. पुलिस ने शिकायत दर्ज कर ली है और मामले की जांच शुरू कर दी गई है. IAS फेलोशिप और अन्य प्रशासकीय समुदायों ने भी रवि कुमार की टिप्पणी की तीखी निंदा की, इसे गंभीर रूप से अस्वीकार्य बताया है.
यह भी पढ़ेंः BC आरक्षण बिल को लेकर तेलंगाना जागृति का बड़ा ऐलान, 17 जुलाई को होगा रेल रोको आंदोलन
Source link
Karnataka, BJP, N Ravikumar, Karnataka Chief Secretary, bjp mlc derogatory remarks, karnataka chief secretary shalini rajnish, women organisation in karnataka, fir registered against bjp mlc n ravikumar,कर्नाटक, बीजेपी, एन रवि कुमार, कर्नाटक के मुख्य सचिव, बीजेपी विधान पार्षद की अपमानजनक टिप्पणी, कर्नाटक की मुख्य सचिव शालिनी रजनीश, कर्नाटक में महिला संगठन, बीजेपी एमएलसी एन रवि कुमार के खिलाफ एफआईआर दर्ज