Exclusive Interview Nitin Gadkari on Relation with PM Modi caste census Rahul Gandhi | EXCLUSIVE: पीएम मोदी संग रिश्तों पर नितिन गडकरी ने किया बड़ा खुलासा, बोले
केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने एबीपी न्यूज के साथ एक्सक्लूसिव बातचीत में कई खुलासे किए. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ अपने रिश्तों से लेकर जातिगत जनगणना के मुद्दे पर नितिन गडकरी ने एबीपी न्यूज की एंकर चित्रा त्रिपाठी के सवालों का खुलकर जवाब दिया.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से ना बनने को लेकर विपक्ष के सवालों पर नितिन गडकरी ने कहा कि विपक्ष का तो काम ही है आरोप लगाना. मोदी जी हमारे नेता हैं. हमारे बहुत अच्छे रिश्ते हैं. देश के प्रधानमंत्री हैं और उनके नेतृत्व में ही हम काम कर रहे हैं.
ये पूछे जाने पर कि मोदी सरकार में सब ठीक है कोई दिक्कत नहीं हैं, इस पर केंद्रीय मंत्री ने कहा कि कहीं कोई दिक्कत नहीं हैं. मेरे लिए कहीं कोई प्रॉब्लम ही नहीं हो सकती. जब उनसे पूछा गया कि अभी ऐसा क्या है जो वो हासिल करना चाहते हैं तो इस पर उन्होंने कहा कि मुझे अपने हिस्से का सब कुछ मिल गया. कहीं कोई नाराजगी नहीं है.
महाराष्ट्र चुनाव को लेकर राहुल गांधी के सवालों पर क्या कहा ?
महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव को लेकर राहुल गांधी के आरोपों पर उन्होंने कहा कि जब जनता का फैसला आता है वो चाहे हार हो या जीत हो, उसे सभी को स्वीकार करना चाहिए. चुनाव के नतीजों के बाद आरोप लगाना मुझे ठीक नहीं लगता.
जातिगत जनगणना के मुद्दे पर नितिन गडकरी ने क्या बताया ?
जातिगत जनगणना के सवाल पर उन्होंने कहा कि जातिगत जनगणना एक अलग विषय है और मैं जिस माहौल में पला बढ़ा हूं, वहां जाति, पथ से कोई बड़ा नहीं होता गुणों से बड़ा होता है. ये बात मैं अपने जीवन में फॉलो भी करता हूं और मैं जातिवाद को नहीं मानता. उन्होंने आगे कहा कि जातिगत गणना करना कोई जातिवाद नहीं है. साथ ही कहा कि अनुसूचित जनजातियों की संख्या कैसे तय हुई, ये भी जनगणना से ही हुई.
ये भी पढ़ें:
Source link
Nitin Gadkari,PM Modi,rahul gandhi, caste census, maharashtra assembly elections,पीएम मोदी, नितिन गडकरी, जातिगत जनगणना, महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव, राहुल गांधी