ed action on online gaming platform money laundering case freezes 1.5 crore rupees in fake bank accounts in raids ann
ED action on Online Gaming Platform: प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने ऑनलाइन गेमिंग प्लेटफॉर्म से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में बड़ी कार्रवाई की है. ईडी ने इस मामले में गुरुवार (29 मई, 2025) को दिल्ली, मुंबई और बेंगलुरु में 7 जगहों पर छापेमारी की. ये कार्रवाई मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट के तहत की गई. यह पूरा मामला पंजाब एंड सिंध बैंक के एक पूर्व अधिकारी बेदांशु शेखर मिश्रा, उनके सहयोगियों और ऑनलाइन गेमिंग प्लेटफॉर्म GOA247.live के मैनेजमेंट से जुड़ा है.
छापेमारी में ईडी ने कई सबूत किए बरामद
प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने छापेमारी के दौरान 39 लाख रुपये नकद बरामद किए. इसके अलावा कई मोबाइल फोन, सिम कार्ड और डिजिटल एविडेंस भी जब्त किए गए, जो ऑनलाइन गेमिंग में इस्तेमाल हो रहे थे. वहीं, ईडी ने 48 फर्जी बैंक खातों में पड़े कुल 1.5 करोड़ रुपये भी फ्रीज किए.
52.99 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी के मामले में ईडी कर रही कार्रवाई
दरअसल, ईडी ने ये जांच CBI, ACB दिल्ली में दर्ज एक एफआईआर पर आधार पर शुरू की. एफआईआर के मुताबिक, बेदांशु शेखर मिश्रा जब दिल्ली यूनिवर्सिटी के पास पंजाब एंड सिंध बैंक के खालसा कॉलेज ब्रांच में बैंक अफसर थे, तब उन्होंने बैंक में मौजूद 46 फिक्स्ड डिपॉजिट खातों को बिना इजाजत तोड़ा. इनमें से ज्यादातर खाते SGTB खालसा कॉलेज, दिल्ली यूनिवर्सिटी के नाम रजिटर्ड किए गए थे.
इस तरह उन्होंने करीब 52.99 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी की और पब्लिक का पैसा निजी फायदे के लिए इस्तेमाल किया. जांच में पता चला है कि करीब 24 करोड़ रुपये बेदांशु ने ऑनलाइन गेमिंग प्लेटफॉर्म्स को ट्रांसफर किए. ये ट्रांजैक्शन कई फर्जी खातों के जरिए किए गए. जिनकी व्यवस्था GOA247.live के मालिकों ने की थी.
ईडी बेदांशु और उसके साथियों की 2.56 करोड़ की संपत्ति कर चुकी है अटैच
ऐसे में ईडी पहले ही बेदांशु शेखर मिश्रा और उसके साथियों की कुल 2.56 करोड़ रुपये की संपत्तियां अस्थायी रूप से अटैच कर चुकी है. हालांकि, प्रवर्तन निदेशालय की इस मामले में जांच अभी जारी है इस मामले में और और भी खुलासे हो सकते है.
Source link
ED, Money Laundering, DELHI, MUMBAI, Bengaluru, RAID, ed conduct raids in money laundering case, online gaming platform 52.99 crore rupees scam, GOA247.live online gaming platform, punjab and sindh bank, enforce directorate conducts raids in delhi mumbai and bengaluru,ईडी, प्रवर्तन निदेशालय, ऑनलाइन गेमिंग प्लेटफॉर्म मनी लॉन्ड्रिंग केस, मनी लॉन्ड्रिंग मामले में ईडी ने की छापेमारी, ईडी ने फर्जी बैंक खातों में 1.5 करोड़ रुपये किए फ्रीज, पंजाब एंड सिंध बैंक का पूर्व अधिकारी बेदांशु शेखर मिश्रा