ed action in patnitop jammu seized properties worth more than 15 crores rupees ann
ED Actions in Jammu: प्रवर्तन निदेशालय की जम्मू की टीम ने मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में बड़ी कार्रवाई करते हुए शुक्रवार (27 जून, 2025) को पटनीटॉप डेवलपमेंट अथॉरिटी (PDA) केस में करीब 15.78 करोड़ रुपये की प्रॉपर्टी अटैच कर दी. इसमें जमीन, बिल्डिंग और होटल से कमाई गई इनकम शामिल है.
जिन होटल्स की प्रॉपर्टी अटैच की गई है, उनके पटनीटॉप स्थित होटल पाइन हेरिटेज, होटल ड्रीम लैंड और होटल शाही संतूर शामिल है.
ईडी ने ये कार्रवाई PMLA के तहत की. जांच की शुरुआत CBI, ACB, जम्मू की एक FIR के आधार पर हुई थी. जिसमें पटनीटॉप इलाके में चल रहे कई होटल्स, गेस्ट हाउस, रिजॉर्ट्स और PDA अधिकारियों के खिलाफ गंभीर आरोप लगाए गए थे.
सीबीआई की जांच में हुआ खुलासा
CBI की जांच में सामने आया था कि कई होटल्स और गेस्ट हाउस रेजिडेंशियल एरिया में कमर्शियल एक्टिविटी चला रहे थे. इसके अलावा कुछ होटल्स ने जंगल, खेती की जमीन और रिहायशी इलाकों में भी अवैध रूप से निर्माण किया था. PDA अधिकारियों ने इन गड़बड़ियों को नजरअंदाज कर दिया और ज़रूरी परमिशन और रूल्स का पालन नहीं करवाया.
ED की जांच में ये साफ हुआ कि होटल पाइन हेरिटेज, ड्रीम लैंड और शाही संतूर ने PDA की मंजूरी से ज़्यादा एरिया में निर्माण किया. इन अवैध हिस्सों का इस्तेमाल करके होटल्स ने मोटी कमाई की.
ईडी ने जनवरी, 2025 में मामले में की बड़ी कार्रवाई
इस केस में ED ने जनवरी 2025 में भी बड़ी कार्रवाई की थी. उस वक्त Hotel Trinetar Resorts और Hotel Green Orchid की प्रॉपर्टी अटैच की गई थी. जिनकी कुल वैल्यू करीब 14.93 करोड़ रुपये थी. ईडी की जांच अभी जारी है और उम्मीद की जा रही है कि आगे और भी लोगों के नाम सामने आ सकते है. साथ ही, PDA में शामिल कुछ और अधिकारियों की भूमिका भी जांच के घेरे में है.
यह भी पढ़ेंः ईडी ने महिरा ग्रुप पर की बड़ी कार्रवाई, कंपनी की 557 करोड़ की संपत्ति की अटैच
Source link
ED, Enforcement Directorate, Jammu, patnitop, ed action, central bureau of investigation, hotel pine heritage, hotel dream land, hotel shahi santoor,ईडी, प्रवर्तन निदेशालय, जम्मू, पटनीटॉप, ईडी कार्रवाई, केंद्रीय जांच ब्यूरो, होटल पाइन हेरिटेज, होटल ड्रीम लैंड, होटल शाही संतूर