ECI Rejects Rahul Gandhi Allegations of Maharashtra Poll Rigging match fixing article Maharashtra elections 2024 bjp vs congress ann
ECI on Rahul Gandhi Allegations: लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने 2024 के महाराष्ट्र चुनाव में धांधली का बड़ा आरोप लगाया है. कांग्रेस नेता ने कहा कि इस चुनाव में भारी गड़बड़ी हुई थी. राहुल गांधी के इन आरोपों पर अब चुनाव आयोग ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है.
चुनाव आयोग ने कहा कि राहुल गांधी के आरोप गलत और बिना सबूत के हैं और वह तथ्यों को नजरअंदाज कर रहे हैं. आयोग ने बताया कि 24 दिसंबर 2024 को ही कांग्रेस को पूरे जवाब के साथ सभी जानकारी दे दी गई थी, जो अब भी चुनाव आयोग की वेबसाइट पर मौजूद है. आयोग ने यह भी कहा कि बार-बार वही आरोप दोहराना और सही जानकारी को नजरअंदाज करना लोकतंत्र और कानून का अपमान है.
ECI सूत्रों ने राहुल गांधी के आरोपों का किया खंडन
राहुल गांधी द्वारा लगाए गए आरोपों पर चुनाव आयोग के सूत्रों ने बताया, “कांग्रेस नेता ने वास्तव में महाराष्ट्र में अपने ही पार्टी द्वारा नियुक्त बूथ लेवल एजेंटों, अपने ही कांग्रेस उम्मीदवारों द्वारा नियुक्त मतदान और मतगणना एजेंटों की आलोचना की है.”
ECI सूत्रों के मुताबिक, देश भर में आयोग द्वारा नियुक्त 10.5 लाख बूथ लेवल अधिकारी, 50 लाख मतदान अधिकारी और 1 लाख मतगणना पर्यवेक्षक भी राहुल गांधी द्वारा उनकी ईमानदारी और कड़ी मेहनत पर सवाल उठाए जाने से बहुत नाराज हैं.
चुनाव आयोग ने राहुल गांधी से पूछे ये सवाल
चुनाव आयोग ने सवाल किया, “ईसीआई के निर्देशों के अनुसार, किसी भी चुनाव याचिका में मतदान केंद्रों के सीसीटीवी फुटेज की हमेशा सक्षम उच्च न्यायालय द्वारा जांच की जा सकती है. चुनाव आयोग द्वारा ऐसा चुनाव की शुचिता की रक्षा करने के साथ-साथ मतदाताओं की गोपनीयता की रक्षा के लिए किया जाता है. राहुल गांधी स्वयं या अपने एजेंटों के माध्यम से मतदाताओं की गोपनीयता का अतिक्रमण क्यों करना चाहते हैं, जिसकी सुरक्षा चुनाव आयोग को चुनावी कानूनों के अनुसार करनी चाहिए? क्या राहुल गांधी को अब उच्च न्यायालयों पर भी भरोसा नहीं रहा?
ECI सूत्रों ने कहा, “राहुल गांधी अब खुद कांग्रेस का बचाव करने की कोशिश कर रहे हैं. पहले राहुल गांधी खुद मीडिया और ट्विटर पर लिखते थे, लेकिन देश भर में नागरिकों द्वारा की जा रही आलोचना को देखते हुए कांग्रेस ने अपने ट्विटर हैंडल और कुछ अन्य प्रमुख कांग्रेस नेताओं के माध्यम से उन्हें बचाव देना शुरू कर दिया है.”
बयान में आगे कहा गया है, “यह बहुत ही अजीब बात है कि 24 घंटे बीत जाने के बाद भी राहुल गांधी ने न तो चुनाव आयोग को कोई पत्र लिखा है और न ही चुनाव आयोग से मिलने के लिए कोई समय मांगा है. प्रक्रिया के अनुसार, यह सार्वजनिक ज्ञान है और हर कोई जानता है कि चुनाव आयोग सहित कोई भी संवैधानिक निकाय औपचारिक रूप से तभी जवाब देगा जब राहुल गांधी उन्हें पत्र लिखेंगे.
ECI के सूत्रों ने कहा, “यह बहुत ही दिलचस्प है कि राहुल गांधी एक तरफ तो कहते हैं कि उनके द्वारा उठाए जा रहे मुद्दे बहुत गंभीर हैं, लेकिन जब उन्हें चुनाव आयोग को black and white में लिखने की बात आती है तो वे पीछे हट जाते हैं. दूसरी ओर अन्य सभी राष्ट्रीय दलों की तरह, जब कांग्रेस को 15 मई 2025 को आयोग से मिलने के लिए आमंत्रित किया गया तो कांग्रेस ने ठंडे पैर रखे और कुछ समय मांगा.”
चुनाव आयोग के सूत्रों ने कहा, “यानी साफ है कि केंद्रीय चुनाव आयोग लगातार इस बात का जिक्र कर रहा है कि राहुल गांधी जो बातें सोशल मीडिया पर आकर लिख रहे हैं क्यों नहीं उनको लेकर सीधे चुनाव आयोग से बात करते या मिलते. क्योंकि चुनाव आयोग पिछले कुछ महीनों के दौरान लगातार तमाम राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों से मुलाकात कर रहा है और अगर उनकी किसी तरह की आशंकाएं हैं तो उनको दूर कर रहा है.
ECI सूत्रों ने आगे कहा, “कांग्रेस का प्रतिनिधिमंडल अब तक चुनाव आयोग से मिलने नहीं पहुंचा है. रही बात राहुल गांधी द्वारा महाराष्ट्र चुनाव में कथित धांधली को लेकर लगाए गए आरोपों पर तो इससे पहले भी चुनाव आयोग की तरफ से आधिकारिक तौर पर चुनाव से जुड़े हुए तमाम आंकड़े जारी कर साफ कर दिया गया है कि आरोप पूरी तरह निराधार है और महाराष्ट्र चुनाव में किसी तरह की कोई गड़बड़ी नहीं हुई.”
राहुल गांधी के क्या थे आरोप?
राहुल गांधी ने आरोप लगाया है कि महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव 2024 में गड़बड़ी की गई. उनका कहना है कि बीजेपी ने एक पांच चरणों वाली योजना के जरिए चुनाव को अपने पक्ष में मोड़ा और मतदान का प्रतिशत भी बढ़ा-चढ़ाकर दिखाया गया. उन्होंने चुनाव आयोग पर भी बीजेपी से मिलीभगत का शक जताया.
राहुल गांधी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर एक अपने लेख का लिंक शेयर किया, जिसमें उन्होंने बताया कि चुनाव में कैसे गड़बड़ी हुई. उन्होंने यह भी कहा कि बिहार के आने वाले चुनाव में भी ऐसा ही हो सकता है. इन चुनावों में बीजेपी के नेतृत्व वाले महायुति गठबंधन को 235 सीटें मिलीं और बीजेपी 132 सीटों के साथ सबसे बड़ी पार्टी बनी. यह चुनाव पार्टी के लिए एक बड़ी जीत साबित हुआ.
Source link
RAHUL GANDHI, CONGRESS, BJP, Maharashtra Assembly Election 2024, election commission of india, Election Commission of India (ECI), Rahul Gandhi Poll rigging allegations, election commission on Rahul Gandhi allegations,राहुल गांधी, महाराष्ट्र चुनाव 2024, चुनाव आयोग, राहुल गांधी महाराष्ट्र चुनाव धांधली आरोप, बीजेपी, कांग्रेस, महाराष्ट्र चुनाव 2024 मतदान प्रतिशत