eci has started preparation for jubilee hills assembly seat by elections in telangana congress bjp brs ann
By-Elections on Jubilee Hills Assembly Seat: तेलंगाना में जुबली हिल्स विधानसभा सीट पर मौजूदा विधायक मगंती गोपीनाथ के निधन के बाद राज्य में राजनीतिक गतिविधियां तेज हो गई हैं. दिसंबर तक होने वाले इस उपचुनाव में कांग्रेस, भारत राष्ट्र समिति (BRS), भाजपा और संभवतः एमआईएम के बीच जोरदार मुकाबला होने की उम्मीद है. जिसका सामाजिक-राजनीतिक समीकरणों पर दूरगामी प्रभाव पड़ सकता है.
तेलंगाना के CEO ने आयोग की तैयारियां शुरू होने की पुष्टि की
तेलंगाना के मुख्य निर्वाचन अधिकारी (CEO) सी. सुदर्शन रेड्डी ने इस बात की पुष्टि की है कि विधानसभा सचिव ने गजट नोटिफिकेशन जारी कर सीट रिक्त होने की औपचारिक सूचना दे दी है. भारतीय चुनाव आयोग (ECI) को सूचित कर दिया गया है और तैयारियां शुरू हो चुकी हैं. सीईओ ने चुनाव प्रक्रिया को और पारदर्शी व सुगम बनाने के लिए कई सुधारों की भी घोषणा की है.
आयोग ने चुनाव प्रक्रिया को पारदर्शी बनाने के लिए कई पहलें शुरू की
इनमें हर पोलिंग स्टेशन पर मतदाताओं की अधिकतम संख्या को 1,500 से घटाकर 1,200 करना, मतदान केंद्र को मतदाताओं के घर से 2 किलोमीटर के दायरे में स्थापित करना और पोलिंग स्टेशनों के बाहर मोबाइल जमा काउंटर बनाना शामिल है. इसके अलावा, जिला प्रशासन की ओर से कुल 21 नई पहलें शुरू की गई हैं. इन पहलों में तकनीकी उन्नयन, मतदाता सूची की सफाई, बीएलओ प्रशिक्षण और कम प्रतिनिधित्व वाले मतदाता समूहों तक बेहतर पहुंच शामिल हैं.
राजनीतिक दलों की तैयारियां
हालांकि, अभी तक जुबिली हिल्स विधानसभा सीट के लिए उपचुनाव की तिथि की घोषणा नहीं हुई है, लेकिन सभी प्रमुख दल अपने-अपने चुनाव प्रचार में जुट गए हैं. वहीं, सत्तारूढ़ कांग्रेस इस सीट को साल 2023 के विधानसभा चुनावों में छावनी उपचुनाव को छोड़कर ग्रेटर हैदराबाद की किसी सीट पर जीत न मिलने के बाद हैदराबाद में इसे अपनी साख का परीक्षण मान रही है.
सीएम ने मंत्रियों को चुनाव की रणनीति बनाने का सौंपा जिम्मा
मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी ने मंत्रियों पोन्नम प्रभाकर, थुम्मला नागेश्वर राव और बी. विवेक को जमीनी हकीकत जांचने और जीत की रणनीति बनाने का जिम्मा सौंपा है. इस बीच, कांग्रेस नेता और पूर्व क्रिकेटर मोहम्मद अजहरुद्दीन ने सार्वजनिक रूप से उपचुनाव लड़ने की इच्छा जताई है.
उन्होंने कहा कि 2023 के चुनावों में देरी से टिकट मिलने के बावजूद उन्होंने मजबूत मुकाबला किया था और कम अंतर से हार गए थे. अजहर ने कहा, “इस बार मैं जीत कर राहुल गांधी को समर्पित करना चाहता हूं.”
वहीं, भाजपा और बीआरएस भी इस सीट पर अपनी-अपनी जोर आजमाइश करने को तैयार हैं, जिससे यह चुनाव और भी रोमांचक होगा.
Source link
TELANGANA, election commission of india, Jubilee Hills Constituency, C Sudharshan Reddy, telangana chief electoral officer c. sudharshan reddy, by-election on jubilee hills constituency in telangana, BJP, congress, brs, bharat rashtra samiti, ajharuddin,तेलंगाना, जुबली हिल्स निर्वाचन क्षेत्र, सी सुदर्शन रेड्डी, तेलंगाना के मुख्य निर्वाचन अधिकारी सी. सुदर्शन रेड्डी, भाजपा, कांग्रेस, बीआरएस, भारत राष्ट्र समिति, अजहरुद्दीन, तेलंगाना में जुबली हिल्स निर्वाचन क्षेत्र पर उपचुनाव