CSK vs SRH: हैदराबाद का ऐतिहासिक जीत! चेन्नई को 5 विकेट से हराया
CSK vs SRH: सनराइजर्स हैदराबाद में चेन्नई सुपरकिंग को उसके ही घर चेपॉक के मैदान में धूल चटा दिया. इस मैदान में चैन्नई सुपरकिंग्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए सनराइजर्स हैदराबाद के सामने 155 रनों का लक्ष्य दिया लेकिन हैदराबाद की टीम ने इस लक्ष्य को बहुत आसानी से हासिल कर लिया और मैच में 5 विकेट से जीत हासिल कर लिया.

SRH की शानदार जीत
सनराइजर्स हैदराबाद और चेन्नई सुपरकिंग के बीच शानदार मुकाबला रहा जिसमें चेन्नईसुपर किंग्स ने सबसे पहले बल्लेबाजी करते हुए सनराइजर्स हैदराबाद के सामने 155 रनों का लक्ष्य रखा लेकिन हैदराबाद की टीम ने इस लक्ष्य को बहुत आसानी से हासिल कर लिया और मैच को 5 विकेट से जीत लिया. हैदराबाद की शानदार जीत के साथ ही प्वाइंट्स टेबल पर भी बदलाव आया है. हैदराबाद अब आठवें नंबर पर आ गई है वहीं चैन्नई सुपर किंग्स 10 वें नम्बर पर बनी हुई है. हैदराबाद ने अब तक खेले हुए 9 मैचों में 3 जीत हासिल की है और 6 अंक हो गए है. इस मैच में चैन्नई सुपरकिंग्स के लिए कुछ खास नहीं रहा. हैदराबाद अब 8 वें नम्बर पर आ गई है जबकि चैन्नई सुपरकिंग्स 10 वें नम्बर पर बनी है और हैदराबाद ने अब तक खेले गए 9 मैचों में 3 जीत हासिल की है और उसके 6 अंक हो गए.

7 वीं बार हारी CSK
आईपीएल 2025 के 43 वें मैच में सनराइजर्स हैदराबाद ने चेन्नई सुपरकिंग को 5 विकेट से मात दे दिया और चेन्नई ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 154 रन बनाएं जिसके जवाब में हैदराबाद ने 18.4 ओवर में 155 रन बनाकर मैच को अपने नाम कर लिया. हालांकि हैदराबाद की शुरुआत खराब रही लेकिन उन्होंने धीरे-धीरे रन बनाते हुए मैच को अपने नाम कर लिया. कामिडु और नितीश ने नाबाद रहते हुए टीम को जीत दिलाई वहीं चेन्नई के लिए नूर अहमद ने दो विकेट झटके लेकिन वह टीम को जीत नहीं दिला पाए. हैदराबाद की यह पहली जीत है चेपाक में जबकि चेन्नई को इस सीज़न में 7 वीं बार हार का समाना करना पड़ा. हैदराबाद की तीसरी जीत के साथ ही प्वाइंट्स टेबल में भी बदलाव आए.

पहले बल्लेबाजी करने उतरी सीएसके को झटका
पहले बल्लेबाजी करते उतरें चेन्नई सुपर किंग को तगड़ा झटका लगा क्योंकि बेहतरीन बल्लेबाज शेख रशीद बिना खाता खोले ही आउट हो गए और शमी के शिकार हो गए. इसके बाद सम कारण भी कुछ खास नहीं कर पाएं और महज़ 10 गेंदों पर 9 रन बनाकर आउट हो गए. आयुष म्हारे ने थोड़ी देर तक बल्लेबाजी की और 19 गेंदों पर 30 रन बनाएं लेकिन वह भी अपनी टीम को मजबूत शुरुआत नहीं दिला पाए. रविन्द्र जडेजा ने 17 गेंदों पर 21 रन बनाया लेकिन अपनी पारी में बड़ा स्कोर करने से नाकाम रहे. डेवाल्ड ने शानदार प्रदर्शन देते हुए 25 गेंदों पर 42 रन बनाएं जिसमें उनके बल्ले से कई अच्छे शॉर्ट्स निकले.

शिवम दूबे ने 9 गेंदों पर 12 रन बनाएं लेकिन वह भी अपनी पारी को लंबा नहीं खेल पाएं कप्तान एमएस धोनी ने 10 गेंदों पर 6 रन बनाएं लेकिन यह फैन्स के लिए निराशजनक रहा. हर्षक पटेल ने चेन्नई के बल्लेबाजों को सबसे ज्यादा परेशान किया और 4 ओवर में 28 रन देकर 4 विकेट झटके. पैट कमिंग और जयदेव उनादकट ने भी 2-2 विकेट लिए जबकि मोहम्मद शमी और कमिडु मेसिड ने 1-1 विकेट अपने नाम कर लिया. चेन्नई की टीम ने 154 रन पर ऑल आउट हो गई वहीं हैदराबाद के लिए जीतने के लिए चुनौतीपूर्ण लक्ष्य नहीं था.
ये भी पढ़ें:IND vs AUS सेमीफाइनल मैच रद्द! फाइनल में कौन खेलेगा, जानें ICC का नियम
Source link
CSK vs SRH,CSK vs SRH 202,CSK vs SRH 2025,Ipl,IPL 2025,IPL 2025 highlights,Ipl highlights,Sports,Sports news