congress party appointed mp gaurav gogoi as new state president of assam ahead of assembly election next year ann
Congress MP Gaurav Gogoi: भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस ने लोकसभा सांसद गौरव गोगोई को असम प्रदेश कांग्रेस का अध्यक्ष नियुक्त किया है. कांग्रेस ने इस ऐलान से साफ कर दिया है कि अगले साल की शुरुआत में होने जा रहे असम विधानसभा चुनाव में मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा के सामने गौरव गोगोई कांग्रेस पार्टी का चेहरा होने जा रहे हैं.
सीएम हिमंत बिस्वा सरमा ने गौरव गोगोई पर लगाए कई आरोप
बीते कुछ दिनों से असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने लोकसभा में कांग्रेस सांसद गौरव गोगोई की पत्नी एलिजाबेथ की नागरिकता और उनके पाकिस्तान के साथ कथित कनेक्शन को लेकर गंभीर सवाल उठाए हैं. हालांकि कांग्रेस ने गौरव गोगोई के हाथों में प्रदेश की कमान सौंप कर यह भी साफ कर दिया है कि पार्टी उनके साथ मजबूती से खड़ी है.
गोगोई के सामने पार्टी को फिर से सत्ता में लाने की चुनौती
फिलहाल असम के जोरहाट से सांसद गौरव गोगोई लोकसभा में कांग्रेस के उपनेता हैं. इससे पहले वो असम की कलियाबोर सीट से दो बार सांसद रह चुके हैं. उनके पिता तरुण गोगोई तीन बार असम के मुख्यमंत्री रह चुके हैं. अपने पिता से मिली राजनीतिक विरासत से साये से निकलकर गौरव गोगोई की अब खुद एक अपनी पहचान बन चुकी है. हालांकि उनके सामने अब पार्टी को 10 सालों के बाद असम की सत्ता में वापसी लाने की चुनौती है.
कांग्रेस पार्टी ने कई सदस्यों को सौंपी नई जिम्मेदारी
गौरव गोगोई के साथ ही कांग्रेस ने असम में तीन कार्यकारी अध्यक्ष भी बनाए हैं, जिसमें क्षेत्रीय और धार्मिक समीकरणों को ध्यान में रखा गया है. पार्टी ने जाकिर हुसैन सिकदर, रोसेलिना तिर्की, प्रदीप सरकार को कार्यकारी अध्यक्ष बनाया गया है. वहीं, प्रदेश अध्यक्ष पद से हटाए गए भूपेन बोरा को प्रचार समिति और वरिष्ठ नेता देबब्रत सैकिया को समन्वय समिति का प्रमुख बनाया गया है. सांसद प्रद्योत बोरदोलोई को घोषणापत्र समिति और रकीबुल हुसैन को प्रचार समिति की जिम्मेदारी सौंपी गई है.
Source link
CONGRESS, Gaurav Gogoi, Assam, HIMANTA BISWA SARMA, Assam CM, congress appointed loksabha mp gaurav gogoi as state president of assam, assembly election in assam next year, assam cm himanta biswa sarma blames gaurav gogoi over connection with pakistan,कांग्रेस, गौरव गोगोई, असम, असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरवा, कांग्रेस ने लोकसभा सांसद गौरव गोगोई को असम कांग्रेस का प्रदेश अध्यक्ष बनाया, असम के सीएम ने गौरव गोगोई और उनकी पत्नी पर लगाए गंभीर आरोप, असम में अगले साल है विधानसभा चुनाव