congress mp rahul gandhi launched organisation creation campaign in bhopal madhya pradesh ann
Congress Rahul Gandhi in Bhopal: मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में मंगलवार (3 जून, 2025) को कांग्रेस पार्टी की एक अहम राजनीतिक गतिविधि की साक्षी बनी. लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राहुल गांधी ने यहां “संगठन सृजन अभियान” की औपचारिक शुरुआत की. कार्यक्रम की शुरुआत पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की प्रतिमा पर माल्यार्पण के साथ हुई.
एयरपोर्ट पर हुआ जोरदार स्वागत
राहुल गांधी के भोपाल आगमन पर पार्टी कार्यकर्ताओं और नेताओं ने जोरदार स्वागत किया. एयरपोर्ट से लेकर कार्यक्रम स्थल तक कांग्रेस कार्यकर्ताओं का उत्साह देखते ही बन रहा था. राहुल ने कार्यकर्ताओं का अभिवादन स्वीकार करते हुए प्रदेश की जनता के प्रति आभार जताया.
नेताओं से मुलाकात, संगठनात्मक दिशा पर चर्चा
राहुल गांधी ने सबसे पहले इंदिरा गांधी की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित की. इसके बाद उन्होंने प्रदेश कांग्रेस के नेताओं, विधायकों और पदाधिकारियों से मुलाकात कर संगठन की वर्तमान स्थिति और भविष्य की रणनीति पर चर्चा की.
राजनीतिक मामलों की समिति की बैठक को किया संबोधित
भोपाल स्थित प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में आयोजित राजनीतिक मामलों की समिति (Political Affairs Committee) की बैठक को राहुल गांधी ने संबोधित किया. उन्होंने कहा कि कांग्रेस को जमीनी स्तर पर सशक्त करना समय की मांग है. बैठक में आगामी संगठनात्मक योजनाओं पर विस्तार से चर्चा हुई और कई अहम फैसले लिए गए.
विधायक दल और संगठन प्रभारियों के साथ संवाद
राहुल गांधी ने कांग्रेस विधायक दल की बैठक को भी संबोधित किया. उन्होंने विधायकों से जनता से सीधे जुड़ने और संगठन के साथ समन्वय मजबूत करने का आह्वान किया. इसके अतिरिक्त, अभियान के अंतर्गत नियुक्त पर्यवेक्षकों और प्रभारियों से भी उन्होंने बातचीत की. उन्होंने उन्हें अभियान के उद्देश्यों, कार्यशैली और लक्ष्य के बारे में दिशा-निर्देश दिए.
पार्टी सम्मेलन में कार्यकर्ताओं को किया संबोधित
प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में आयोजित कांग्रेस सम्मेलन में राहुल गांधी ने पीसीसी सदस्यों, जिला और ब्लॉक अध्यक्षों और अन्य वरिष्ठ कार्यकर्ताओं को संबोधित किया. उन्होंने कहा कि “संगठन सृजन अभियान” केवल एक सांगठनिक पहल नहीं, बल्कि वैचारिक आंदोलन है, जिसका उद्देश्य पार्टी की विचारधारा को जन-जन तक पहुंचाना है. “यह अभियान कांग्रेस की जड़ों को मज़बूत करेगा. सिर्फ पद बाँटना नहीं, बल्कि नेतृत्व खड़ा करना इसका मकसद है.”
क्या है ‘संगठन सृजन अभियान‘?
अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की ओर से शुरू किया गया “संगठन सृजन अभियान” एक राष्ट्रव्यापी संगठनात्मक पुनर्गठन कार्यक्रम है. इसका मकसद पार्टी को बूथ स्तर से प्रदेश स्तर तक सशक्त करना, नेतृत्व को प्रशिक्षित करना और जनता से सीधा जुड़ाव स्थापित करना है. कांग्रेस इस अभियान के जरिए भविष्य की राजनीतिक लड़ाइयों के लिए संगठन को तैयार कर रही है और कार्यकर्ताओं में नई ऊर्जा का संचार कर रही है.
राजनीतिक संकेत साफ, कांग्रेस जमीन पर लौटने को तैयार
राहुल गांधी के दौरे से यह स्पष्ट संदेश गया है कि कांग्रेस अब मैदान में उतरने के लिए पूरी तरह तैयार है. पार्टी सांगठनिक मजबूती, वैचारिक स्पष्टता और जन-संपर्क के जरिए खुद को नए सिरे से खड़ा करने की दिशा में कदम बढ़ा चुकी है.
Source link
MADHYA PRADESH, RAHUL GANDHI, CONGRESS, congress leaders welcome rahul gandhi in bhopal, rahul gandhi in madhya pradesh, congress organisation creation campaign,मध्य प्रदेश, राहुल गांधी, कांग्रेस, कांग्रेस नेताओं ने भोपाल में राहुल गांधी का स्वागत किया, मध्य प्रदेश में राहुल गांधी, कांग्रेस संगठन सृजन अभियान