congress leader sonia gandhi health update admitted in igmc hospital in shimla himachal pradesh ann
Sonia Gandhi Health Update: कांग्रेस की संसदीय दल की अध्यक्ष और यूपीए चेयरपर्सन सोनिया गांधी की तबीयत शुक्रवार (6 जून, 2025) को अचानक बिगड़ गई. स्वास्थ्य समस्याओं के चलते सोनिया गांधी को हिमाचल प्रदेश के शिमला स्थित इंदिरा गांधी मेडिकल कॉलेज (IGMC) में भर्ती कराया गया है, जहां विशेषज्ञ डॉक्टरों की टीम उनके स्वास्थ्य की नियमित जांच की.
IGMC में ECG और MRI टेस्ट करवाने के बाद सोनिया गांधी वापस बेटी प्रियंका गांधी वाड्रा के घर लौट आईं. सोनिया गांधी की तबीयत बिगड़ने की खबर मिलते ही सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू ऊना दौरा छोड़कर शिमला लौट आए हैं. अटकलें हैं कि सोनिया गांधी का हाल-चाल लेने सुक्खू जा सकते हैं.
कुछ दिनों से बेटी के साथ शिमला में रह रहीं थीं सोनिया गांधी
सोनिया गांधी इसी महीने के पहले सोमवार (2 जून) को अपनी बेटी प्रियंका गांधी वाड्रा के साथ शिमला आई थीं. वह यहां छराबड़ा स्थित बेटी के निजी आवास में ठहरी हुई थीं, जहां अचानक तबीयत बिगड़ने पर उन्हें IGMC लाया गया. बताया जा रहा है कि सांस कि दिक्कत के चलते उन्हें इंदिरा गांधी मेडिकल कॉलेज (IGMC) में भर्ती किया गया है.
अस्पताल प्रशासन और पार्टी ने अब तक जारी नहीं किया आधिकारिक बयान
अस्पताल प्रशासन ने सोनिया गांधी के स्वास्थ्य को लेकर फिलहाल कोई आधिकारिक मेडिकल बुलेटिन जारी नहीं किया है. कांग्रेस पार्टी की ओर से भी अब तक कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है, जिससे आमजन और समर्थकों की चिंता बढ़ गई है. IGMC में डॉक्टरों की एक विशेष टीम सोनिया गांधी के स्वास्थ्य की निगरानी और टेस्ट किए.
पहले भी शिमला में स्वास्थ्य लाभ के लिए आ चुकी हैं सोनिया गांधी
कांग्रेस की संसदीय दल की अध्यक्ष सोनिया गांधी की उम्र 78 साल हो चुकी है. ऐसे में यह पहला मौका नहीं है जब सोनिया गांधी शिमला आई हों. वे पहले भी स्वास्थ्य लाभ के लिए हिमाचल के शांत वातावरण में कुछ दिन बिताती रही हैं. कुछ दिन पहले सोनिया गांधी अपनी बेटी प्रियंका गांधी वाड्रा के साथ शिमला आईं थी, लेकिन इस बीच उनकी तबीयत में फिर से गिरावट होने लगी, जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया.
Source link
CONGRESS, SONIA GANDHI, Priyanka Gandhi Vadra, IGMC, SHIMLA, himachal pradesh, congress leader sonia gandhi, sonia gandhi health update, sonia gandhi admitted in indira gandhi medical college in shimla, igmc, UPA Chairperson Sonia Gandhi,कांग्रेस, सोनिया गांधी, प्रियंका गांधी वाड्रा, आईजीएमसी, शिमला, हिमाचल प्रदेश, कांग्रेस संसदीय दल की अध्यक्ष सोनिया गांधी, सोनिया गांधी का हेल्थ अपडेट, सोनिया गांधी शिमला में इंदिरा गांधी मेडिकल कॉलेज में भर्ती, सोनिया गांंधी की तबीयत बिगड़ी, आईजीएमसी, यूपीए की चेयरपर्सन सोनिया गांधी