congress leader shashi tharoor gives reaction on being asked if congress party insulted him for lead all party delegation
Shashi Tharoor on All Party Delegation: कांग्रेस सांसद शशि थरूर के ऑपरेशन सिंदूर और भारत का पक्ष रखने वाले ऑल पार्टी डेलीगेशन को लीड करने पर काफी राजनीति हो रही है. कांग्रेस पार्टी ने डेलीगेशन के लिए शशि थरूर का नाम नहीं भेजा, लेकिन केंद्र सरकार ने उन्हें प्रतिनिधिमंडल को लीड करने के लिए निमंत्रण दिया. जिसे शशि थरूर ने स्वीकार कर लिया.
केंद्र के निमंत्रण को लेकर शशि थरूर ने शनिवार (17 मई, 2025) को कहा, “मुझे इसमें कोई राजनीति नहीं दिखती है. मेरे अनुसार, राजनीति तभी मायने रखती है, जब हमारे पास एक देश होता है. हम सभी भारतीय हैं. जब देश खतरे में हो और केंद्र सरकार किसी नागरिक से मदद मांगे, तो इसके लिए और क्या जवाब दिया जा सकता है.”
मेरे विदेशी मामलों के पूर्व अनुभव के कारण दिया निमंत्रण-थरूर
कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने केंद्र सरकार से मिले निमंत्रण को लेकर प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा, “केंद्रीय संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू ने हाल ही में औपचारिक रूप से मुझे सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व करने के लिए आमंत्रित किया, क्योंकि मेरे पास विदेश मामलों को संभालने का पूर्व अनुभव है, इसलिए मैंने तुरंत ही सहमति दे दी.”
कांग्रेस की ओर से अपमानित करने के सवाल पर बोले शशि थरूर
हालांकि, जब उनसे पूछा गया कि क्या कांग्रेस पार्टी ने डेलीगेशन के लिए केंद्र सरकार के भेजे गए नामों को सार्वजनिक कर उन्हें अपमानित करने की कोशिश की है, तो इस पर शशि थरूर ने कहा, “मुझे इतनी आसानी से अपमानित नहीं किया जा सकता है.” उन्होंने इस बात पर जोर देते हुए कहा कि मैं अपनी कीमत जानता हूं.”
देश की सेवा प्रत्येक नागरिक की जिम्मेदारी- थरूर
थरूर ने कहा, “केंद्र सरकार ने देश की सेवा करने के लिए मुझे आग्रह किया था और मैं इसके लिए हमेशा तैयार रहता हूं. देश की सेवा करने प्रत्येक नागरिक की जिम्मेदारी है.” उन्होंने कहा, “मेरे अनुसार, जब देश पर कोई हमला होता है तो हम सभी का एक आवाज में बोलना और एकजुट होकर खड़ा होना ही देश के लिए सबसे अच्छा है.”
Source link
CONGRESS, Shashi Tharoor, All Party Delegation, OPERATION SINDOOR, pakistan, congress mp shashi tharoor will lead an all party delegation, congress insulted shashi tharoor, shashi tharoor reaction over insult from congress party, union government, union parliamentary affairs minister kiren rijiju,कांग्रेस, शशि थरूर, ऑल पार्टी डेलीगेशन, ऑपरेशन सिंदूर, पाकिस्तान, कांग्रेस सांसद शशि थरूर, शशि थरूर ऑल पार्टी डेलीगेशन का करेंगे नेतृत्व, केंद्र सरकार ने दिया नेतृत्व करने का निमंत्रण, कांग्रेस पार्टी ने कियाशशि थरूर का अपमान, पार्टी से अपमानित होने की चर्चा पर शशि थरूर की प्रतिक्रिया