congress leader and telangana minister uttam kumar reddy targets union government over iaf chief remarks ann

0 0
Read Time:6 Minute, 6 Second

Uttam Kumar Reddy on IAF Chief Statement: कांग्रेस ने वायुसेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल एपी सिंह के हाल में दिए बयान का जिक्र करते हुए मोदी सरकार से रक्षा तैयारियों को लेकर आवश्यक सुधारात्मक कदम उठाने को कहा है. कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और तेलंगाना के सिंचाई, खाद्य और नागरिक आपूर्ति मंत्री उत्तम कुमार रेड्डी ने ऑपरेशन सिंदूर के दौरान पाकिस्तान में आतंकवादी शिविरों को नष्ट करने के लिए भारतीय सेना पर गर्व जताया. उन्होंने कहा कि हाल ही में वायुसेना प्रमुख ने लड़ाकू विमानों और हथियारों की आपूर्ति में हो रही गंभीर देरी को भारतीय वायुसेना के लिए एक बड़ी समस्या बताया है, जो निश्चित रूप से चिंता का विषय है.

रेड्डी ने कहा कि वह भारतीय वायुसेना में लड़ाकू पायलट के रूप में अपनी सेवाएं दे चुके हैं. उन्होंने संसदीय रक्षा समिति के सदस्य के रूप में अपने अनुभव साझा करते हुए कहा कि पिछले लोकसभा कार्यकाल के दौरान राहुल गांधी, केसी वेणुगोपाल, रेवंत रेड्डी और उन्होंने स्वयं कई बार इस मुद्दे को उठाया था, जिसमें 42 ऑपरेशनल फाइटर स्क्वाड्रन की स्वीकृत क्षमता के मुकाबले भारतीय वायुसेना के पास वर्तमान में केवल 31 स्क्वाड्रन हैं. उन्होंने यह भी कहा कि प्रत्येक स्क्वाड्रन में 16-18 फाइटर एयरक्राफ्ट होते हैं. उपलब्ध स्क्वाड्रनों की संख्या आवश्यकता से काफी कम है, खासकर तब जब भारत को चीन और पाकिस्तान दोनों सीमाओं से लगातार खतरा बना हुआ है. 

तीनों सशस्त्र बलों में मैनपावर की कमी 10 प्रतिशत से अधिक- रेड्डी

कांग्रेस नेता ने तीनों सशस्त्र बलों में 10 प्रतिशत से अधिक की मैनपावर की कमी का हवाला दिया. रेड्डी ने यह भी कहा कि भारत रक्षा प्रौद्योगिकी और उत्पादन के क्षेत्र में चीन से पीछे रह गया है, हालांकि हमारे प्रशिक्षण मानक आज भी बेहतर बने हुए हैं.

उन्होंने कहा कि भारतीय वायु सेना को सालाना लगभग 35 से 40 लड़ाकू विमानों की जरूरत है. HAL को प्रतिवर्ष 24 विमानों की आपूर्ति करने का अनुबंध दिया गया है और वह इसे भी देने में विफल रहा है.

कांग्रेस नेता ने वायुसेना प्रमुख की ओर से उठाए गए वायुसेना में प्रतिभा की कमी के मुद्दे का भी जिक्र किया. उन्होंने कहा कि सरकार को यह सुनिश्चित करना चाहिए कि देश की सर्वश्रेष्ठ प्रतिभाएं वायुसेना संचालन, अनुसंधान और विकास के क्षेत्रों की ओर आकर्षित हों, जो वर्तमान में नहीं हो रहा है.

सीडीएस ने कर दी विमान के गिरने की पुष्टि- रेड्डी

रेड्डी ने ऑपरेशन सिंदूर के दौरान भारतीय लड़ाकू विमानों के गिरने का भी उल्लेख किया. उन्होंने कहा कि चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (CDS) जनरल अनिल चौहान ने भी भारतीय विमान गिरने की पुष्टि कर दी है. यही सवाल जब राहुल गांधी ने उठाया था, तो भाजपा ने उनके खिलाफ नकारात्मक अभियान चलाया था.

उन्होंने कहा कि डीजी एयर ऑपरेशन्स (DGMO) एयर मार्शल भारती ने भी कहा था कि लड़ाई में नुकसान सामान्य है, महत्त्वपूर्ण यह है कि ऑपरेशन के उद्देश्य प्राप्त कर लिए गए हैं और सभी पायलट घर लौट आए हैं, हालांकि उन्होंने लड़ाकू विमानों के अपने बेस पर लौटने का कोई उल्लेख नहीं किया था.

भारत से पहले ट्रंप ने क्यों की सीजफायर की घोषणा- रेड्डी

रेड्डी ने कहा कि अब सरकार को यह दावा बंद कर देना चाहिए कि कोई विमान नहीं गिरा. उन्होंने कहा कि मोदी सरकार को पूरे मामले में पारदर्शिता दिखानी चाहिए और उपयोग की जा रही प्रौद्योगिकी का पुनर्मूल्यांकन करना चाहिए. उन्होंने यह भी कहा कि मोदी सरकार ने अभी तक स्पष्ट रूप से नहीं बताया है कि अमेरिकी राष्ट्रपति ने भारत से पहले संघर्ष विराम की घोषणा क्यों की.

Source link

CONGRESS, Uttam Kumar Reddy, IAF, Air Marshal AP Singh, Union Government, telangana minister uttam kumar reddy targets union government over iaf chief remarks, indian air force chief air marshal amar preet singh, fighter plane shortage in indian air force, pakistan, china,कांग्रेस, तेलंगानाप सरकार के मंत्री उत्तम कुमार रेड्डी, उत्तम कुमार रेड्डी ने वायुसेना प्रमुख की टिप्पणी पर केंद्र सरकार को घेरा, भारतीय वायुसेना प्रमुख एयर मार्शल अमर प्रीत सिंह, भारतीय वायुसेना में लड़ाकू विमानों और हथियारों की कमी

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %

Average Rating

5 Star
0%
4 Star
0%
3 Star
0%
2 Star
0%
1 Star
0%

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

10 most awaited films releasing in theatres in July 2025 Monsoon In Goa: Top 10 Places & Things To Do For An Unforgettable Trip 7 majestic images of Star Cluster captured by NASA’s Hubble Space Telescope 9 most-awaited OTT shows, web series, films releasing in July 2025 Jaisalmer Monsoon Guide: 8 Places To Visit In Rajasthan’s Desert City
10 most awaited films releasing in theatres in July 2025 Monsoon In Goa: Top 10 Places & Things To Do For An Unforgettable Trip 7 majestic images of Star Cluster captured by NASA’s Hubble Space Telescope 9 most-awaited OTT shows, web series, films releasing in July 2025 Jaisalmer Monsoon Guide: 8 Places To Visit In Rajasthan’s Desert City