Congress asked questions Modi government regarding Donald Trump statement on India Pakistan ceasefire
अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारत पाकिस्तान के बीच सीजफायर का एक बार फिर से खुद को क्रेडिट दिया है. ट्रंप का ये बयान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के युद्धविराम समझौते में किसी तीसरे पक्ष के समर्थन को खारिज करने के बाद आया है. इस मामले को लेकर अब कांग्रेस ने कई सवाल उठाए हैं.
कांग्रेस की तरफ से बुधवार (18 जून, 2025) को एक्स पर पोस्ट कर कहा गया कि आज सुबह मोदी सरकार ने हिन्दी में एक बयान जारी किया, जिसमें बताया गया कि नरेंद्र मोदी ने ट्रंप से साफ-साफ कहा कि सीजफायर में आपका कोई रोल नहीं है. ट्रेड की वजह से सीजफायर नहीं किया गया. शाम होते-होते ट्रंप कह रहे हैं कि मैंने भारत और पाकिस्तान के बीच युद्ध रोक दिया.
कांग्रेस के पोस्ट में लिखा गया कि ट्रंप ने कहा कि मैं पाकिस्तान को पसंद करता हूं. मोदी एक शानदार आदमी हैं. मैंने कल रात उनसे बात की. अब हम उनके साथ एक व्यापार समझौता भी करेंगे. पोस्ट में बताया गया ट्रंप ने कहा है कि पाकिस्तान की ओर से युद्ध रोकने में असीम मुनीर प्रभावशाली थे और भारत की ओर से मोदी ने ऐसा किया और मैंने भारत और पाकिस्तान के बीच युद्ध रोक दिया.
आज सुबह मोदी सरकार ने हिन्दी में एक बयान जारी किया, जिसमें बताया गया कि नरेंद्र मोदी ने ट्रंप से साफ-साफ कहा कि सीजफायर में आपका कोई रोल नहीं है. ट्रेड की वजह से सीजफायर नहीं किया गया.
शाम होते-होते ट्रंप कह रहे हैं- “मैंने भारत और पाकिस्तान के बीच युद्ध रोक दिया. मुझे पाकिस्तान… pic.twitter.com/m7mTDUt86o
— Congress (@INCIndia) June 18, 2025
ट्रंप के बयान के बाद कांग्रेस ने उठाए सवाल
इस पूरे मामले पर कांग्रेस ने सवाल उठाते हुए कहा है कि मोदी सरकार कुछ और कह रही है और ट्रंप अपने दावे पर अड़े हुए हैं. हकीकत ये भी है कि सीजफायर की पहली जानकारी ट्रंप के ट्वीट से ही हुई थी. आखिर नरेंद्र मोदी खुलकर ट्रंप को जवाब क्यों नहीं दे पा रहे हैं? आगे लिखा गया कि दाल में कुछ काला है या पूरी दाल ही काली है?
डोनाल्ड ट्रंप ने क्या कहा ?
अमेरिकी राष्ट्रपति ने बुधवार को कहा कि मैंने युद्ध रुकवाया है. ट्रंप ने मुनीर का जिक्र करते हुए कहा कि पाकिस्तान की ओर से युद्ध रोकने में उस व्यक्ति का बहुत प्रभाव था. भारत और पाकिस्तान के बीच टकराव की जबरदस्त स्थिति थी और वे दोनों ही परमाणु संपन्न देश हैं इसलिए मैंने युद्ध रुकवाया. मुझे नहीं लगता कि मैं कोई कहानी सुना रहा था, क्या मैंने कोई कहानी लिखी थी. मैंने दो बड़े परमाणु संपन्न देशों के बीच युद्ध रुकवाया.
ये भी पढ़ें:
ममता सरकार की नई OBC लिस्ट पर हाई कोर्ट ने लगाई रोक, BJP बोली- ‘हिंदू और अन्य गैर-मुस्लिमों को…’
Source link
CONGRESS,DONALD Trump,PM Modi, India, Pakistan, ceasefire,डोनाल्ड ट्रंप, कांग्रेस, मोदी सरकार, भारत पाकिस्तान, सीजफायर, पीएम मोदी