Chennai techie sent bomb threats across 12 states in India Frustrated over ex boyfriend marriage claimed crashed air india 171 Ahmedabad plane | प्यार में मिला धोखा तो चेन्नई की इंजीनियर ने 12 राज्यों को दे डाली बम की धमकी, कहा
Chennai Engineer Arrested: चेन्नई की रहने वाली एक युवती रेने जोशिल्दा को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. उस पर आरोप है कि उसने देशभर में 21 बार बम की झूठी धमकियां दीं. ये धमकियां अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम सहित 12 राज्यों की अलग-अलग जगहों पर भेजी गईं.
रेने पेशे से एक इंजीनियर है और चेन्नई की एक बड़ी कंपनी में काम करती है. पुलिस का कहना है कि उसने ये सब अपने पूर्व प्रेमी से बदला लेने के लिए किया, जिसने उसे धोखा दिया था. उसने एक बार एअर इंडिया के विमान हादसे के बाद ईमेल भेजकर यह तक दावा किया था कि विमान उसने गिराया है. इस तरह के झूठे ईमेल से देश की पुलिस, खुफिया एजेंसियां और हजारों लोगों में हड़कंप मच गया. हालांकि, अब उसे चेन्नई से गिरफ्तार कर लिया गया है और उसके खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जा रही है.
दिल टूटा तो लिया बदला लेने का फैसला
चेन्नई की रहने वाली रेने जोशिल्दा की कहानी अब पुलिस रिकॉर्ड का हिस्सा बन चुकी है. एक ऐसी कहानी, जिसमें प्यार, धोखा और खतरनाक इरादे सब कुछ शामिल हैं. पुलिस के अनुसार, रेने को अपने ऑफिस में काम करने वाले दिविज प्रभाकर से इकतरफा प्यार हो गया था, लेकिन इस साल फरवरी में दिविज ने किसी और लड़की से शादी कर ली. इसी के बाद रेने का दिल टूट गया और वह बदले लेना के बारे में सोचने लगी.
पुलिस अधिकारियों ने दी ये जानकारी
पुलिस अधिकारियों के मुताबिक, एअर इंडिया के विमान हादसे के तुरंत बाद जब अहमदाबाद के बीजे मेडिकल कॉलेज में घबराहट और अफरा तफरी का माहौल था, तब रेने ने एक और धमकी भरा ईमेल भेजा. उस ईमेल में उसने लिखा- “अब तुम हमारी ताकत समझ गए होगे. जैसे कल ईमेल भेजा था, आज एअर इंडिया का विमान क्रैश करा दिया गया. हमें पता है पुलिस ने इसे फर्जी धमकी समझकर नजरअंदाज कर दिया होगा. शाबाश हमारे पायलट! अब तो समझ गए होगे कि हम खेल नहीं खेल रहे थे.”
जांच में सामने आई ये बात
जांच में साफ हुआ कि यह भी रेने की एक चाल थी, जो उसने अपने पूर्व प्रेमी से बदला लेने के लिए रची थी. अब जब उसकी गिरफ्तारी हो चुकी है, पुलिस इस पूरे मामले की गहराई से जांच कर रही है.
पुलिस जांच में ये भी सामने आया है कि उसने अलग-अलग फर्जी ईमेल आईडी बनाकर दिल्ली, पंजाब, बिहार, महाराष्ट्र, राजस्थान, तमिलनाडु, कर्नाटक, केरल, तेलंगाना, मध्य प्रदेश, गुजरात और हरियाणा में बम होने की झूठी धमकियां भेजीं. ये सभी ईमेल मई 2024 से जनवरी 2025 के बीच भेजे गए थे.
ये भी पढ़ें-
जस्टिस यशवंत वर्मा मामले के बाद केंद्र सरकार तैयार कर सकती है आचार संहिता, आज होगी बैठक
Source link
air india, Ahmedabad Plane Crash, Gujarat, Chennai, Rene Joshilda, Bomb threat hoax, One-sided love revenge, Chennai engineer arrested, Air India crash fake claim, Narendra Modi Stadium bomb threat, Love revenge cyber crime, Woman cyber criminal India, False bomb threats India,रेने जोशिल्दा, इकतरफा प्यार, बम की झूठी धमकी, चेन्नई इंजीनियर गिरफ्तार, एयर इंडिया क्रैश धमकी, नरेंद्र मोदी स्टेडियम धमकी, प्यार में बदला