cbi conducts raid on arrested senior irs official locations recovered 3 5 kg gold 2 kg silver and 1 crore rupees cash ann
CBI raid at IRS officer locations: केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) ने शनिवार (31 मई, 2025) को 2007 बैच के सीनियर IRS अफसर अमित कुमार सिंगल और एक प्राइवेट शख्स हर्ष कोटक को रिश्वत लेने के आरोप में गिरफ्तार किया था. आरोप है कि IRS अफसर ने एक शिकायतकर्ता से 45 लाख की रिश्वत मांगी थी. इसके बदले में उसे इनकम टैक्स डिपार्टमेंट से राहत देने का वादा किया गया था और रिश्वत न देने पर अफसर ने कानूनी कार्रवाई, भारी जुर्माना और परेशान करने की धमकी दी थी.
इस मामले में शनिवार (31 मई) को सीबीआई ने मामला दर्ज किया और 25 लाख रुपये की रिश्वत लेते समय प्राइवेट शख्स हर्ष कोटक को मोहाली में IRS अफसर के घर पर रंगे हाथों पकड़ लिया. ये रकम पूरे 45 लाख में से उसकी पहली किश्त थी. इसके बाद IRS अफसर को दिल्ली के वसंत कुंज में उनके घर से गिरफ्तार किया गया.
सीबीआई की छापेमारी में हाथ लगा खजाना
इसके बाद CBI ने इस केस से जुड़े दिल्ली, पंजाब और मुंबई के कई ठिकानों पर छापेमारी की. इन छापों में CBI ने 3.5 किलो सोना, 2 किलो चांदी, 1 करोड़ रुपये कैश, 25 बैंक अकाउंट्स के डॉक्युमेंट्स, एक लॉकर की डिटेल और दिल्ली, मुंबई और पंजाब की प्रॉपर्टी से जुड़े पेपर्स बरामद किए है. फिलहाल, सीबीआई इन सभी संपत्तियों की असली वैल्यू और सोर्स का पता लगा रही है.
CBI ने आरोपियों को कोर्ट में किया पेश, 14 दिनों की मिली रिमांड
CBI के अधिकारियों के मुताबिक, रविवार (1 जून, 2025) को दोनों आरोपियों को कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उन्हें 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. फिलहाल CBI की जांच लगातार जारी है और आने वाले समय में इस मामले में और बड़े खुलासे हो सकते है.
उल्लेखनीय है कि गिरफ्तार IRS अधिकारी अमित कुमार सिंगल इस वक्त दिल्ली के आईटीओ के सीआर बिल्डिंग में डायरेक्टोरेट ऑफ टैक्सपेयर सर्विसेज में एडिसनल डायरेक्टर जनरल के पद पर तैनात थे.
Source link
CBI, IRS officer, DELHI, MUMBAI, PUNJAB, RAID, central bureau of investigation, senior irs officer arrested, irs official sent to remand, cbi recovered gold silver cash and other documents, cbi conducted raids in delhi mumbai and punjab,सीबीआई, आईआरएस अधिकारी, दिल्ली, मुंबई, पंजाब, केंद्रीय जांच ब्यूरो, सीबीआई ने की छापेमारी, सीनियर आईआरएस अधिकारी गिरफ्तार, आईआरएस अधिकारी को कोर्ट ने 14 दिन की रिमांड पर भेजा, सीबीआई ने सोना चांदी नकदी और अन्य दस्तावेज बरामद किए, सीबीआई ने दिल्ली मुंबई और पंजाब में छापेमारी की