calcutta high court granted bail to social media influencer sharmishta panoli on 10000 rupess bail bond
Calcutta HC on Sharmishta Panoli Case: सांप्रदायिक टिप्पणियों वाला वीडियो साझा करने से जुड़े मामले में कलकत्ता उच्च न्यायालय से अंतरिम जमानत मिलने के बाद सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर शर्मिष्ठा पनोली को शुक्रवार (6 जून, 2025) को जेल से रिहा कर दिया गया.
हालांकि, कलकत्ता उच्च न्यायालय ने पनोली की अंतरिम जमानत याचिका गुरुवार (5 जून) को ही मंजूर कर ली थी. इस मामले में कलकत्ता उच्च अदालत ने कहा था कि 22 साल की शर्मिष्ठा पनोली के खिलाफ शिकायत में किसी संज्ञेय अपराध की बात सामने नहीं आई है.
कोलकाता पुलिस ने शर्मिष्ठा पनोली को गुरुग्राम से किया था गिरफ्तार
उल्लेखनीय है कि कोलकाता पुलिस ने लॉ की छात्रा और सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर शर्मिष्ठा पनोली को पिछले हफ्ते हरियाणा के गुरुग्राम से गिरफ्तार कर लिया था. उसके खिलाफ कोलकाता के गार्डन रीच पुलिस थाने में प्राथमिकी दर्ज कराए जाने के बाद यह कदम उठाया गया था.
10,000 रुपये के बेल बॉन्ड के साथ इस निर्देश के साथ शर्मिष्ठा को मिली जमानत
कलकत्ता हाई कोर्ट ने आदेश दिया कि पनोली को 10,000 रुपये की जमानत राशि और मुचलके पर रिहा किया जाए. अदालत ने पनोली को जांच में सहयोग करने और बिना अनुमति देश नहीं छोड़ने का निर्देश दिया. हालांकि, हाई कोर्ट ने कहा कि अगर पनोली शिक्षा के उद्देश्य से विदेश जाना चाहती है, तो निचली अदालत उसके आवेदन पर विचार कर सकती है.
शर्मिष्ठा की गिरफ्तारी को लेकर चला काफी राजनीतिक घमासान
हालांकि, सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर शर्मिष्ठा पनोली की गिरफ्तारी को लेकर पश्चिम बंगाल की राजनीति में काफी घमासान देखा गया. पश्चिम बंगाल के विधानसभा के नेता विपक्ष और भाजपा नेता शुभेंदु अधिकारी ने राज्य सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया था. भाजपा ने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और उनकी पार्टी तृणमूल कांग्रेस (TMC) पर तुष्टिकरण की राजनीति करने का आरोप लगाए.
भाजपा नेता शुभेंदु अधिकारी ने आरोप लगाते हुए कहा था कि तृणमूल कांग्रेस ने यह कार्रवाई एक खास वोटबैंक को खुश करने के लिए उठाया है, जबकि उन्होंने अपने नेताओं के खिलाफ ऐसी कोई कार्रवाई नहीं की.
(पीटीआई के इनपुट के साथ)
Source link
Calcutta High COurt, Sharmishta Panoli, WEST BENGAL, TMC, BJP, calcutta high court grants bail to social media influencer sharmishta panoli, west bengal police arrested sharmishta panoli from gurugram haryana, high court grants bail to sharmishta over 10000 rs bail bond,कलकत्ता उच्च न्यायालय, शर्मिष्ठा पनोली, पश्चिम बंगाल, टीएमसी, भाजपा, कलकत्ता उच्च न्यायालय ने सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर शर्मिष्ठा पनोली को दी जमानत, पश्चिम बंगाल पुलिस ने शर्मिष्ठा पनोली को गुरुग्राम हरियाणा से किया था गिरफ्तार, उच्च न्यायालय ने 10000 रुपये के बेल बांड पर शर्मिष्ठा को दी जमानत