BSF जवानों के लिए गंदी बोगी के मामले ने पकड़ा तूल, रेलवे के अधिकारियों पर गिरी गाज, जानें क्या बोले अश्विनी बैष्णव
BSF Jawans Train: सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) जवानों के लिए ट्रेन के अंदर गंदी बोगी दी गई. सोशल मीडिया पर इसका वीडियो वायरल होने के बाद मामले ने तूल पकड़ लिया और रेलवे के 4 अधिकारियों पर इसकी गाज गिरी है.
रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने बुधवार (11 जून, 2025) को कहा कि मामले को लेकर कल ही एक्शन लिया जा चुका है और जो 4 अधिकारी इसमें दोषी थे उन्हें सस्पेंड कर दिया गया है.
जानें क्या है मामला?
दरअसल, अमरनाथ यात्रा की सुरक्षा के लिए तैनात लगभग 1200 बीएसएफ जवानों को सोमवार (09 जून, 2025) को उदयपुर से जम्मू जाने वाली ट्रेन में जाना था लेकिन जवानों ने इस ट्रेन में जाने से इनकार कर दिया क्योंकि ट्रेन की हालत बेहद खराब थी. जो ट्रेन मुहैया कराई गई थी, उसकी हालत इतनी खराब थी कि जवानों ने उसमें यात्रा करने से मना कर दिया. इसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें टूटी हुई खिड़कियां, कोई ऊपरी बर्थ नहीं, बल्कि बस एक टूटी फूटी ट्रेन दिखाई दे रही है.
बीएसएफ ने क्या कहा?
इस वीडियो ने भारत के सुरक्षा बलों के साथ किए जा रहे व्यवहार पर सोशल मीडिया पर एक नई बहस छेड़ दी. हालांकि बीएसएफ ने बाद में स्पष्ट किया कि रेलवे अधिकारियों के समक्ष चिंता व्यक्त की गई थी, लेकिन जवानों ने कोई हंगामा या अव्यवस्था नहीं फैलाई. इस मुद्दे को आधिकारिक बातचीत के जरिए सुलझाया गया, जिससे इसका तुरंत समाधान हो गया.
पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी के के शर्मा ने बताया कि वायरल वीडियो में दिख रहे कोच यात्रियों के लिए नहीं थे, बल्कि उन्हें रखरखाव या समय-समय पर ओवरहालिंग के लिए ट्रेन में जोड़ा गया था. इन कोचों को साफतौर से लिखा गया था कि ये यात्रियों के लिए नहीं हैं और इन्हें सर्विसिंग के लिए ले जाया जाना था.
ये भी पढ़ें: BSF जवानों को ले जाने के लिए आई खटारा ट्रेन, वंदे भारत में बैठे IPL खिलाड़ियों की फोटो शेयर करने लगे लोग
Source link
Breaking news, abp News, Ashwini Vaishnaw, BSF, INDIAN RAILWAYS, Viral Video, BSF Jawans Train Row, Amarnath Yatra,ब्रेकिंग न्यूज़, एबीपी न्यूज़, अश्विनी वैष्णव, बीएसएफ, भारतीय रेलवे, वायरल वीडियो, बीएसएफ जवानों की ट्रेन विवाद, अमरनाथ यात्रा