BSF की स्ट्राइक में पाकिस्तान की 72 चौकियां हुई थीं तबाह… ऑपरेशन सिंदूर का नया वीडियो आया सामने
Operation Sindoor New Video: पहलगाम आतंकी हमले के जवाब में भारत ने पाकिस्तान के आतंकी ठिकानों को तबाह करने के लिए ऑपरेशन सिंदूर लॉन्च किया. इसको लेकर लगातार अपडेट आ रहे हैं. पहले सेना ने वीडियो और फोटो जारी करके इस ऑपरेशन की जानकारी दी. अब सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) ने ऑपरेशन सिंदूर का नया वीडियो जारी किया है और कहा कि बीएसएफ ने पाकिस्तान की 72 चौकियां तबाह कीं.
मंगलवार (27 मई, 2025) को जारी किए गए ऑपरेशन सिंदूर के एक नए वीडियो में बीएसएफ की ओर से पाकिस्तानी क्षेत्र में अंदर तक आतंकी ठिकानों पर सटीक हमले दिखाए गए हैं. पाकिस्तानी रेंजर्स अपनी जान बचाते हुए भागते दिख रहे हैं तो आतंकी ठिकानों को भी तबाह करते हुए दिखाया गया है. साथ ही पाकिस्तानी चौकियों को तबाह करते हुए दिखाया गया है.
‘लश्कर के लॉन्च पैड को कर दिया तबाह’
मीडिया को संबोधित करते हुए बीएसएफ के जम्मू फ्रंटियर के महानिरीक्षक शशांक आनंद ने कहा कि बीएसएफ ने अखनूर, सांबा और आरएस पुरा सेक्टरों में कई आतंकी लॉन्च पैड ध्वस्त कर दिए, जिनमें लोनी, मस्तपुर और छब्बारा भी शामिल हैं. उन्होंने कहा, “9-10 मई को पाकिस्तान ने अखनूर सेक्टर में बिना उकसावे के गोलीबारी की और बीएसएफ चौकियों को निशाना बनाया. जवाब में हमने लश्कर-ए-तैयबा से जुड़े लोनी लॉन्च पैड पर हमला किया और काफी नुकसान पहुंचाया.”
उन्होंने कहा, “हमने कई दुश्मन चौकियों, टावरों और बंकरों को तबाह करके जवाब दिया. करीब 72 पाकिस्तानी चौकियों और 47 अग्रिम चौकियों को निशाना बनाया गया. बीएसएफ को संपत्ति या बुनियादी ढांचे का कोई नुकसान नहीं हुआ.”
BSF has released a full video of operation Sindoor.
Enjoy 😁 pic.twitter.com/8bwC01xV3N
— War & Gore (@Goreunit) May 27, 2025
पाकिस्तान पर नहीं किया जा सकता भरोसा
उन्होंने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर जारी है, क्योंकि पाकिस्तान पर भरोसा नहीं किया जा सकता. अधिकारियों ने बताया कि बीएसएफ ने पहले भी घुसपैठ की कोशिशों को नाकाम किया है. उन्होंने बताया कि उन्होंने अंतरराष्ट्रीय सीमा पर 40 से 50 संदिग्ध आतंकवादियों की घुसपैठ की कोशिश को भी नाकाम कर दिया. उन्होंने कहा कि बीएसएफ ने सियालकोट सेक्टर में पाकिस्तानी गोलाबारी की आड़ में घुसपैठ की कोशिश कर रहे संदिग्ध आतंकवादियों की एक बड़ी घुसपैठ को सफलतापूर्वक विफल कर दिया है.
Source link
Breaking news, abp News, BSF, OPERATION SINDOOR, Pakistan, Terrorist, Operation Sindoor BSF New Video, BSF Attack On Pakistani Posts,ब्रेकिंग न्यूज़, एबीपी न्यूज़, बीएसएफ, ऑपरेशन सिंदूर, पाकिस्तान, आतंकवादी, ऑपरेशन सिंदूर बीएसएफ नया वीडियो, पाकिस्तानी चौकियों पर बीएसएफ का हमला