BJP spokesperson sudhanshu trivedi said rahul gandhi disrespect indian army Pakistan Hafiz saeed
India Pakistan Tension: भारतीय जनता पार्टी ने कांग्रेस को ऑपरेशन सिंदूर को लेकर की गई टिप्पणी के मामले पर आड़े हाथों लिया है. बीजेपी प्रवक्ता सुधांशु त्रिवेदी ने राहुल गांधी पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि नेता प्रतिपक्ष का पद मिलने के बाद भी अपरिवक्वता पूर्ण बयान दे रहे हैं. बीजेपी का कहना है कि कांग्रेस ने सेना का अपमान किया है. उन्होंने ऐसे शब्द कहें जो कि आतंकी हाफिज सईद भी नहीं कह सका है.
बीजेपी प्रवक्ता सुधांशु त्रिवेदी ने कहा, ”उन्होंने हमारी सेना के लिए सरेंडर जैसे शब्द का इस्तेमाल करके जवानों का अपमान किया है. सेना के शौर्य और सेना के अधिकारियों की सफलता को जिस तरह से बयां किया है, वह बताता है कि ये किस मानसिकता के हैं. यह रोगियों वाली मानसिकता है. राहुल गांधी को पाकिस्तान की मीडिया, संसद और डोजियर में नाम लाने के लिए लगे हुए. हाफिज सईद जैसे आतंकवादियों ने जो शब्द नहीं बोला है वो इन्होंने बोला है.”
ओछी राजनीति कर रहे हैं राहुल गांधी – सुधांशु त्रिवेदी
सुधांशु त्रिवेदी ने राहुल गांधी का जिक्र करते हुए कहा, नया मुल्ला प्याज ज्यादा खाता है, पर इनको समझ ही नहीं आ रहा है कि वे देश पर सवाल उठा रहे हैं. उसके शौर्य और सफलता पर सवाल उठा रहे हैं. यह ओछी राजनीति का परिणाम है. उन्होंने भारत और उसकी सेना का सिर झुकाने का काम किया है. मसूद अजहर, हाफिज सईद, पाक की सेना ने जिस शब्द का प्रयोग नहीं किया वो शब्द आने प्रयोग किया है.
कांग्रेस ने ऑपरेशन सिंदूर के बाद उठाए थे कई सवाल
पहलगाम में हुए आतंकी हमले में 26 लोगों की जान गई थी. भारत ने इसका बदला ऑपरेशन सिंदूर के जरिए लिया. उसने सौ से ज्यादा आतंकी मार गिराए, लेकिन इस बीच पाकिस्तानी सेना ने भारतीय शहरों पर हमले की कोशिश की, जिसे नाकाम कर दिया गया. कांग्रेस ने इसके बाद केंद्र सरकार के फैसलों पर कई सवाल उठाए थे. इसको लेकर काफी हंगामा हुआ था.
Source link
INDIA,Pakistan,SUDHANSHU TRIVEDI, BJP spokesperson Sudhanshu Trivedi, Sudhanshu Trivedi Rahul Gandhi, Sudhanshu Trivedi Rahul Gandhi Indian Army, Operation Sindoor, Operation Sindoor India Pakistan, Sudhanshu Trivedi Congress BJP,बीजेपी प्रवक्ता सुधांशु त्रिवेदी