BJP slams Rahul Gandhi called Pakistan shelling tragedy Shehzad Poonawalla says congress is whitewashing terrorism | राहुल गांधी ने PAK आर्मी की गोलाबारी को बताया त्रासदी, भड़की बीजेपी, कहा
BJP On Rahul Gandhi: लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने शनिवार (24 मई 2025) को पाकिस्तानी गोलाबारी में मारे गए लोगों के परिवारों से मुलाकात की. इस दौरान कांग्रेस सासंद राहुल ने पाकिस्तान की गोलाबारी को त्रासदी बताया, जिस पर बीजेपी हमलावर हो गई. बीजेपी प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने कहा, “राहुल गांधी पुंछ में हुई घटना को त्रासदी कह रहे हैं. वे आतंकवाद के एक कृत्य को त्रासदी बता रहे हैं.”
आतंकवाद पर लीपापोती कर रहे राहुल गांधी- BJP
बीजेपी प्रवक्ता ने कहा, “हमारे निर्दोष नागरिकों पर आतंकी मानसिकता वाली पाकिस्तानी सेना ने हमला किया. गुरुद्वारों और स्कूलों पर हमला किया गया. बच्चों की जानें चली गई और राहुल गांधी इस पर पर्दा डाल रहे हैं. हालांकि इसमें आश्चर्य की कोई बात नहीं है क्योंकि कांग्रेस ने कई बार पाकिस्तान के आतंकवाद पर लीपापोती कर रहे हैं. राहुल गांधी और उनके परिवार ने हमेशा पाकिस्तान की आपराधिक गतिविधियों को कवर फायर दिया है.”
कॉमेडी बंद करें राहुल गांधी- BJP
शहजाद पूनावाला ने कहा, “राहुल गांधी को इसे त्रासदी बताकर अपनी कॉमेडी बंद करनी चाहिए. आपने हमारे जख्मों पर नमक छिड़कने का काम किया है. यह न तो कोई प्रयोग है और न ही संयोग, बल्कि यह राहुल गांधी का पाकिस्तान के साथ सीधा सहयोग है. जब भारत की शूरवीर सेना नौ आतंकी कैंप पर, 11 मिलिट्री बेस पर 100 से अधिक आतंकियों को खत्म करती है और पहली बार न्यूक्लियर पावर वाले देश के भीतर घुसकर इस प्रकार की कार्रवाई की जाती है तो कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष खरगे कहते हैं कि ऑपरेशन सिंदूर छिटपुट था.”
पुंछ दौरे पर क्या बोले राहुल गांधी?
पाकिस्तानी गोलीबारी से प्रभावित लोगों को कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने आश्वासन दिया कि इस मुश्किल समय में वो उनके साथ हैं. उन्होंने कहा, “यह बहुत बड़ी त्रासदी है. इसमें कई लोग मारे गए. बड़े पैमाने पर संसाधनों को भी नुकसान पहुंचा है. हमने लोगों से मुलाकात की. उनका दुख-दर्द जाना. हमने लोगों की समस्या को समझने की कोशिश की. राहुल गांधी ने ऑपरेशन सिंदूर के बाद पाकिस्तान की तरफ से की गई गोलीबारी में क्षतिग्रस्त हुए धार्मिक स्थलों का भी दौरा किया और लोगों से बातचीत की.
ये भी पढ़ें : ‘केंद्रीय अर्धसैनिक बलों में IPS अधिकारियों की नियुक्ति करें बंद’, सुप्रीम कोर्ट का गृह मंत्रालय को निर्देश
Source link
Pakistan, Rahul Gandhi, Shehzad Poonawalla, BJP On Rahul Gandhi, Shehzad Poonawalla On Rahul Gandhi, Rahul Gandhi On Terrorism,शहजाद पूनावाला, राहुल गांधी, बीजेपी, पाकिस्तान, कांग्रेस, आतंकवाद