bjp pradeep bhandari slams congress leader rahul gandhi over comment on PM Modi | राहुल गांधी ने पीएम मोदी पर कसा तंज, BJP बोली
BJP on Rahul Gandhi: भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने शनिवार (21 जून) को लोकसभा में नेता विपक्ष और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी पर निशाना साधा है. भाजपा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश में हो रहे बदलाव कांग्रेस नेता को नहीं दिख रहे हैं, क्योंकि वह भारत की प्रगति को कमतर आंकने में व्यस्त हैं. भाजपा का यह बयान लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष की ओर से प्रधानमंत्री मोदी पर की गई टिप्पणी के बाद आया है.
राहुल गांधी ने पीएम मोदी पर कसा था तंज
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए कहा था, “उन्हें (मोदी को) नारे देने की कला में महारत हासिल है, लेकिन कोई समाधान नहीं दिया.” राहुल गांधी ने दावा किया कि मेक इन इंडिया पहल के बावजूद भारत में विनिर्माण रिकॉर्ड निम्न स्तर पर है.
भाजपा प्रवक्ता ने राहुल गांधी की टिप्पणी पर किया पलटवार
राहुल गांधी की टिप्पणी पर पलटवार करते हुए भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता प्रदीप भंडारी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट किया. उन्होंने अपने पोस्ट में कहा, ‘‘राहुल जी, भारत में हर कोई परिवर्तन देख सकता है, सिवाय आपके. शायद इसलिए कि आप भारत की प्रगति को कमतर आंकने में इतने व्यस्त हैं कि आपको इस बारे में पता ही नहीं है.’’
ऑपरेशन सिंदूर भारत की विनिर्माण क्षमता का नया और ऐतिहासिक उदाहरण- भंडारी
उन्होंने कहा, “ऑपरेशन सिंदूर भारत की विनिर्माण क्षमता का नवीनतम और ऐतिहासिक उदाहरण है, जहां भारत के स्वदेश विकसित ड्रोन ने चीनी ड्रोन को नष्ट कर दिया.”
भंडारी ने आगे कहा, “2014 से प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में इंजीनियरिंग निर्यात में 60 प्रतिशत की वृद्धि हुई है, जबकि रक्षा निर्यात 686 करोड़ रुपये से बढ़कर 23,000 करोड़ रुपये से अधिक का हो गया है.” उन्होंने कहा, ‘‘हमारे रक्षा उपकरणों का 70 प्रतिशत आयात करने से लेकर, भारत अब अपनी जरूरतों का 65 प्रतिशत घरेलू स्तर पर बनाता है. PMI (क्रय प्रबंधक सूचकांक) 10 महीने के उच्चतम स्तर पर है, जो औद्योगिक मजबूती का संकेत है.’’
60 प्रतिशत कोविड वैक्सिन की आपूर्ति कर दुनिया की फार्मेसी बना भारत- भंडारी
भंडारी ने कहा, “पीएम मोदी के नेतृत्व में भारत ने विश्व के 60 प्रतिशत कोविड-19 टीकों की आपूर्ति की, और दुनियाभर की फार्मेसी बन गया. वहीं, भारत अब वैश्विक स्तर पर दूसरा सबसे बड़ा मोबाइल फोन निर्माता है.”
भारतीय उद्यमी बना रहे थे विश्वस्तरीय ड्रोन, आप कर रहे थी चीनी ड्रोन का प्रचार- भंडारी
भाजपा प्रवक्ता ने आरोप लगाया, ‘‘जब भारतीय स्टार्टअप और उद्यमी विश्व स्तरीय ड्रोन उद्योग बनाने के लिए रात-दिन एक कर रहे थे, तब आप (राहुल गांधी) चीनी ड्रोन का प्रचार करने और भारतीय धरती पर चीनी ब्रांडों को बढ़ावा देने में व्यस्त थे.’’
भंडारी ने कहा, “राहुल गांधी ने कभी भी मेक इन इंडिया में विश्वास नहीं किया क्योंकि आत्मनिर्भर भारत उनकी आयातित विचारधारा के अनुरूप नहीं है.” भाजपा प्रवक्ता ने सवाल किया, ‘‘चीन की कम्युनिस्ट पार्टी के साथ आपने जो गुप्त समझौता ज्ञापन (MoU) पर हस्ताक्षर किए थे, उसमें क्या था?’’
Source link
RAHUL GANDHI, BJP, Pradeep Bhandari, PM Modi, OPERATION SINDOOR, make in india, bjp national spokesperson pradeep bhandari, pradeep bhandari blames rahul gandhi to neglect india