bjp mp sudhanshu trivedi says awareness about the kerala story and love jihad is necessary ann
BJP on Untold Kerala Stories: भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेता और राज्यसभा सांसद सुधांशु त्रिवेदी ने सोमवार (30 जून) को केरल स्टोरी और लव जिहाद को लेकर बड़ा बयान दिया है. भाजपा नेता सुधांशु त्रिवेदी ने कहा कि केरल स्टोरी और लव जिहाद पर जागरूकता बेहद जरूरी है.
दरअसल, भाजपा नेता और राज्यसभा सांसद सुधांशु त्रिवेदी सोमवार (30 जून, 2025) को दिल्ली में “Untold Kerala Stories” किताब के विमोचन कार्यक्रम में शामिल हुए. इस मौके पर भाजपा नेता ने लव जिहाद, कट्टरपंथ और युवाओं के ब्रेनवॉश जैसे गंभीर मुद्दों पर अपनी बात रखी.
संस्कृति और भेदभाव पर बोले सुधांशु त्रिवेदी
कार्यक्रम के दौरान भाजपा नेता सुधांशु त्रिवेदी ने कहा, “केरल में चार मंदिर ऐसे हैं जहां पुरुषों का प्रवेश नहीं होता है, लेकिन बहस सिर्फ उन चुनिंदा मंदिरों पर की जाती है जहां महिलाओं का प्रवेश वर्जित है.” उन्होंने कहा, “हमें अपने बच्चों को यह फर्क समझाना होगा कि संस्कृति और भेदभाव में क्या अंतर है और उन्हें आज के वक्त में उन्हें यह समझाना बेहद जरूरी है.”
एंटी-हिंदुत्व सोच वाले लोग हमारी आस्था पर उठाते हैं सवाल- सुधांशु
उन्होंने कहा, “देश में कुछ ऐसे भी एंटी-हिंदुत्व सोच वाले लोग हैं, जो हमारी आस्था और संस्कृति पर लगातार सवाल उठाते रहते हैं.” त्रिवेदी ने कहा कि ‘लव जिहाद’ शब्द भाजपा ने नहीं, बल्कि संत अछूतानंद ने बनाया था और 1995 में PFI ने हिंदू और ईसाई लड़कियों को धर्मांतरण में फंसाने की योजना बनाई थी.
सरकार, समाज और परिवार को मिलकर जागरूकता फैलानी होगी- सुधांशु
उन्होंने आगे कहा, ”भारत को धर्मनिरपेक्ष बताने वाले लोग अक्सर यह भूल जाते हैं कि हमारे राष्ट्रीय चिन्हों में भी हमारी सांस्कृतिक पहचान जुड़ी हुई है.” कार्यक्रम के जरिए भारतीय जनता पार्टी के राज्यसभा सांसद सुधांशु त्रिवेदी ने यह साफ संदेश दिया कि सरकार, समाज और परिवार – तीनों को मिलकर अपने बच्चों, खासकर बेटियों को इस तरह की साजिशों से बचाने के लिए जागरूक करना होगा.
किताब के लेखकों ने क्या दिया संदेश?
कार्यक्रम में मौजूद किताब के लेखक सुदीप्तो सेन और अम्बिका के अनुसार, ‘Untold Kerala Stories’ सिर्फ एक किताब नहीं, बल्कि समाज और पूरे देश के लिए एक बड़ी चेतावनी है कि हमें अब चुप नहीं रहना चाहिए, बल्कि सच का सामना कर अपने बच्चों को सुरक्षित और जागरूक बनाना चाहिए.
यह भी पढ़ेंः ‘देश के हर जिले में जाएगी वैज्ञानिकों की 2000 टीमें’, किसानों के लिए केंद्रीय कृषि मंत्री का बड़ा ऐलान
Source link
SUDHANSHU TRIVEDI, BJP, Love Jihad, The Kerala Story, The Untold Kerala Story, bjp rajyasabha mp sudhanshu trivedi, sudhanshu trivedi on love jihad, sudhanshu trivedi on the untold kerala story,सुधांशु त्रिवेदी, बीजेपी, लव जिहाद, द केरल स्टोरी, द अनटोल्ड केरल स्टोरी, बीजेपी राज्यसभा सांसद सुधांशु त्रिवेदी, लव जिहाद पर सुधांशु त्रिवेदी का बयान, द अनटोल्ड केरल स्टोरी पर सुधांशु त्रिवेदी का बयान