bjp may get new national party president by end of june round of meetings resumed within party ann
BJP National President: भारतीय जनता पार्टी (BJP) को नया राष्ट्रीय अध्यक्ष जल्दी मिलने जा रहा है. इसको लेकर जल्दी ही पार्टी की तरफ से प्रक्रिया शुरू होने वाली है. सूत्रों की मानें, तो जून के मध्य तक प्रक्रिया को लेकर घोषणा की जाएगी और जून के अंत तक पार्टी को नया राष्ट्रीय अध्यक्ष मिल सकता है. इसको लेकर पार्टी के अंदर एक बार फिर से बैठकों का दौर शुरू हो गया है.
पहलगाम हमले के बाद बीजेपी के संगठन चुनाव की प्रक्रिया को टाल दिया गया था, जिसके चलते पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष को एक्सटेंशन मिल गया था. लेकिन अब एक बार फिर से संगठन चुनाव की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है और दिल्ली समेत कुछ प्रदेशों में हाल ही में जिला और मंडल अध्यक्षों की घोषणा पार्टी की ओर से की गई है.
जून के मध्य तक चुनाव प्रक्रिया की हो जाएगी घोषणा
सूत्रों की मानें, तो जून के मध्य तक बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष के चुनाव की प्रक्रिया की घोषणा हो जाएगी. जिसमें नॉमिनेशन से लेकर पर्चा वापिस करने और चुनाव तक की तारीखों का ऐलान किया जाएगा. उसके बाद जून के अंत तक इस प्रक्रिया को पूरा कर लिया जाएगा और पार्टी को अगला नया राष्ट्रीय अध्यक्ष जून के अंत तक मिलने की संभावना है.
राष्ट्रीय अध्यक्ष के चुनाव से पहले 18 राज्यों के प्रदेश अध्यक्षों के चुनाव होना जरूरी
उल्लेखनीय है कि बीजेपी अब तक 14 प्रदेश अध्यक्षों की घोषणा कर चुकी है. लेकिन अध्यक्ष के चुनाव को लेकर आधे से अधिक प्रदेश अध्यक्षों के चुनाव की प्रक्रिया पूर्ण होना जरूरी होता है तो ऐसे में कम से कम 18 राज्यों में संगठन चुनाव की प्रक्रिया पूरी होनी जरूरी है. भाजपा बचे हुए राज्यों के अध्यक्ष के चुनाव को लेकर भी मंथन कर रही है और जल्दी ही उनकी भी घोषणा कर दी जाएगी. बचे हुए राज्यों की बात करें तो उत्तरप्रदेश, मध्यप्रदेश, गुजरात, पश्चिम बंगाल, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना और उत्तराखंड जैसे राज्य शामिल हैं.
इन राज्यों में हो चुके हैं पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष की घोषणा
घोषणा वाले राज्यों की बात करें तो महाराष्ट्र, असम, सिक्किम, बिहार, अरुणाचल, चंडीगढ़, छत्तीसगढ़, गोवा, केरल, लक्ष्यद्वीप, मेघालय, नागालैंड, राजस्थान और जम्मू कश्मीर में प्रदेश अध्यक्ष के चुनाव की प्रक्रिया पूरी हो चुकी है और नए प्रदेश अध्यक्ष की घोषणा हो चुकी है.
Source link
BJP, BJP National president, JP Nadda, Pahalgam Terror Attack, bhartiya janta party, bjp could get a new party president by the end of june, present bjp national president jp nadda, party election process, delhi, pm modi, prime minister narendra modi, union home minister amit shah, defence minister rajnath singh,बीजेपी, बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष, बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष का चुनाव, पहलगाम आतंकी हमला, भारतीय जनता पार्टी, बीजेपी को जल्द मिल सकता है नया राष्ट्रीय अध्यक्ष, बीजेपी के वर्तमान राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, दिल्ली, पीएम मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह