bjp leader syed shahnawaz hussain met senior bjp leader lal krishna advani in delhi before bihar assembly elections
Shahnawaz Hussain met Lal Krishna Advani: बिहार में इस साल के अंत में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं. इसको लेकर सभी पार्टियों के नेता अपनी-अपनी तैयारियों में जुटे हुए हैं. इस बीच भाजपा के नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री सैयद शाहनवाज हुसैन ने भारतीय जनता पार्टी (BJP) के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी से उनके दिल्ली स्थित आवास पर मुलाकात की. बिहार विधानसभा चुनाव के पहले शाहनवाज हुसैन की आडवाणी के साथ मुलाकात को काफी अहम बताया जा रहा है.
पूर्व केंद्रीय मंत्री शाहनवाज हुसैन ने इस संबंध में अपने एक्स अकाउंट से एक पोस्ट भी शेयर किया है. पोस्ट में शाहनवाज हुसैन ने भाजपा के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी के साथ दो तस्वीरें भी साझा की है. इसके अलावा, उन्होंने पोस्ट में लिखा, “आज आदरणीय लालकृष्ण आडवाणी जी से भेंट का सौभाग्य प्राप्त हुआ. उनसे मिलकर बेहद खुशी हुई. वे प्रसन्नचित और स्वस्थ नजर आए. उनका आशीर्वाद पाकर स्वयं को धन्य महसूस कर रहा हूं.”
शाहनवाज हुसैन ने लालू यादव पर साधा निशाना
भाजपा नेता शाहनवाज हुसैन ने बाबा साहेब अंबेडकर के अपमान करने को लेकर राष्ट्रीय जनता दल (राजद) सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव पर निशाना साधा है. शाहनावाज हुसैन ने कहा कि लालू प्रसाद यादव ने अपने जन्मदिन पर बाबा साहेब अंबेडकर का अपमान किया है. इसे बिहार की जनता कभी नहीं भूलेगी. उन्होंने कहा कि राजद नेता के मन में बाबा साहेब के प्रति सम्मान नहीं है और बिहार की जनता राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव से इस बात का बदला अगले विधानसभा चुनाव में चुकता करेगी.
शाहनवाज ने राजद सांसद मनोज झा पर कसा तंज
राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के अलावा भाजपा प्रवक्ता शाहनवाज हुसैन ने राजद के राष्ट्रीय प्रवक्ता और राज्यसभा सांसद मनोज झा पर भी तंज कसा है. दरअसल, राजद सांसद ने एक लेख के माध्यम से देश के लिए एक नए स्वतंत्रता आंदोलन की मांग की है. इस पर भाजपा नेता ने तंज कसते हुए कहा कि मनोज झा बताएं कि लालू प्रसाद यादव किससे आजाद होना चाहते हैं. मनोज झा खुद राज्यसभा के सांसद हैं, पढ़े-लिखे व्यक्ति हैं. उन्हें किससे आजादी चाहिए.
Source link
Shahnawaz Hussain, BJP, LAL KRISHNA ADVANI, Bihar Assembly Elections, bjp leader and former union minister syed shahnawaz hussain, shahnawaz hussain met senior bjp leader lal krishna advani, forthcoming bihar assembly elections, lalu prasad yadav, rjd, manoj jha,शाहनवाज हुसैन, भाजपा, लाल कृष्ण आडवाणी, बिहार विधानसभा चुनाव, भाजपा नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री सैयद शाहनवाज हुसैन, शाहनवाज हुसैन ने वरिष्ठ भाजपा नेता लाल कृष्ण आडवाणी से मुलाकात की, आगामी बिहार विधानसभा चुनाव, लालू प्रसाद यादव, राजद, मनोज झा