BJP Jamal Siddiqui announced a campaign to recruit Muslim women into armed forces and called Ram a shared heritage ANN
BJP Jamal Siddiqui: बीजेपी अल्पसंख्यक मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जमाल सिद्दीकी ने कहा कि मुस्लिम महिलाओं को सेना से जोड़ने की मुहिम चलाएंगे. बीजेपी अल्पसंख्यक मोर्चा देशभर में मोदी सरकार के 11 साल पर कार्यक्रम का आयोजन करेगा. दरगाह और मस्जिदों, मदरसों में चौपाल लगाएंगे. मुस्लिम लड़कियों को सेना में भर्ती होने के लिए प्रेरित करेंगे. हम चाहते हैं वो भी सेना से जुड़े, अग्निवीर बने. इसके लिए 9 जून से देशभर में कार्यक्रम की शुरुआत करेंगे.
जमाल सिद्धकी ने आरोप लगाते हुए कहा कि कुछ कट्टरपंथी लोग मुस्लिम महिलाओं को बंद करके रखना चाहते है, लेकिन इस्लाम के अनुसार उन्हें बाहर निकलकर काम करने की आजादी है. हम मुस्लिमों को संविधान देकर उनको उनके अधिकारों की जानकारी भी देंगे. इसके लिए दिल्ली में शाहीन बाग में बड़ा कार्यक्रम किया जायेगा. वहीं जमाल सिद्धकी जम्मू बीजेपी विधायक के बयान भी प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा कि ये निंदनीय है. किसी को सेना का अपमान करने का अधिकार नहीं है.
सनातन धर्म इस्लाम से बहुत पहले आया-जमाल सिद्दीकी
इससे पहले जमाल सिद्दीकी ने एक इंटरव्यू में दावा किया कि सनातन धर्म इस्लाम से बहुत पहले आया और यह भारतीय सभ्यता की आध्यात्मिक नींव है. उन्होंने कहा हमारी पहचान अभी भी सनातनी है. जमाल सिद्दीकी ने कुरान, हदीस और इस्लामी परंपराओं के हवाले से बताया कि कुरान में 25 पैगम्बरों का ज़िक्र है, लेकिन परंपरा के अनुसार 1,24,000 पैगंबर भेजे गए थे. ऐसे में भगवान राम और कृष्ण को इन पैगम्बरों में क्यों नहीं माना जा सकता? उनके कथन के पीछे उनका तर्क यह था कि इस्लाम केवल एक पैगम्बर (मुहम्मद) की नहीं, बल्कि सभी पैगम्बरों की स्वीकार्यता का धर्म है.
सभी मुसलमान भगवान राम के वंशज-सिद्दीकी
सिद्दीकी ने भारत में इस्लाम को विदेशी अवधारणा नहीं, बल्कि स्थानीय सांस्कृतिक प्रवाह का हिस्सा बताते हुए कहा कि सभी मुसलमान भगवान राम के वंशज हैं. उन्होंने स्पष्ट किया कि पूजा के तरीके भले ही बदल गए हों, लेकिन संस्कृति अभी भी सनातनी है.
Source link
BJP,Jamal Siddiqui,Muslim,Lord Ram, Jamal Siddiqui Muslim Women Army, Muslim Agniveer Movement, Sanatan Dharma Islam Equality, Lord Ram Muslim Descendants, BJP Minority Front Program, Sanatan Dharma, Islam, Lord Ram, Lord Krishna, BJP Minority Morcha, Jamal Siddiqui, prophets, shared heritage, Indian culture,भाजपा, जमाल सिद्दीकी, मुस्लिम, भगवान राम, जमाल सिद्दीकी मुस्लिम महिला सेना, मुस्लिम अग्निवीर आंदोलन, सनातन धर्म इस्लाम समानता, भगवान राम मुस्लिम वंशज, भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा कार्यक्रम, सनातन धर्म, इस्लाम, भगवान राम, भगवान कृष्ण, भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा, जमाल सिद्दीकी, पैगंबर, साझा विरासत, भारतीय संस्कृति