between-security-forces-and-terrorists-in-udhampur-jammu-kashmir | जम्मू-कश्मीर के जंगलों में घुसे आतंकी, सुरक्षाबलों ने घेरा, एनकाउंटर जारी
J&K Encounter: जम्मू-कश्मीर के उधमपुर जिले में बुधवार सुबह सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ शुरू हो गई. यह मुठभेड़ बसंतगढ़ गांव के पास सांझी नालाहा इलाके में हो रही है. सुबह करीब 9 बजे इलाके में कुछ आतंकियों के देखे जाने की खबर मिली, जिसके बाद सुरक्षाबलों ने तुरंत वहां पहुंचकर पूरे इलाके को घेर लिया और तलाशी अभियान शुरू कर दिया.
तलाशी के दौरान आतंकियों ने अचानक फायरिंग शुरू कर दी. इसके बाद सुरक्षाबलों ने भी जवाबी फायरिंग की और अब दोनों ओर से गोलीबारी चल रही है. सुरक्षाबलों ने पूरे इलाके को घेर रखा है और आतंकियों को पकड़ने की कोशिश की जा रही है. स्थिति अभी भी तनावपूर्ण बनी हुई है. अधिकारियों ने बताया कि जवानों ने दो दर्जन से ज्याद राउंड फायरिंग की और साथ ही तलाशी अभियान भी चलाया.
रजौरी में भी तलाशी अभियान जारी
राजौरी जिले में नियंत्रण रेखा (LoC) के पास स्थित केरी सेक्टर के बारात गाला इलाके में मंगलवार को घुसपैठ की कोशिश के बाद बुधवार को भी सेना ने इलाके में सघन तलाशी अभियान जारी रखा. सेना ने इलाके की घेराबंदी कर स्निफर डॉग्स और ड्रोन की मदद से जगह-जगह सर्च ऑपरेशन चलाया, लेकिन अभी तक कोई आतंकी पकड़ा नहीं गया है.
मंगलवार सुबह 3 से 4 आतंकियों का एक समूह भारतीय सीमा में घुसपैठ करने की कोशिश कर रहा था. लेकिन भारतीय सेना के सतर्क जवानों ने तुरंत जवाबी कार्रवाई करते हुए आतंकियों को वापस खदेड़ दिया. इस गोलीबारी में एक आतंकी मारा गया, जिसका शव देर रात तक एलओसी पर ही पड़ा रहा.
शव ले जाने आए थे आतंकी
सूत्रों के मुताबिक, रात के अंधेरे का फायदा उठाकर पाकिस्तान सेना की मदद से बाकी आतंकी अपने मारे गए साथी का शव वापस ले जाने में कामयाब हो गए. फिलहाल सेना पूरे इलाके में हाई अलर्ट पर है और घुसपैठ की किसी भी नई कोशिश को नाकाम करने के लिए तलाशी अभियान जारी रखे हुए है.
Source link
JAMMU KASHMIR NEWS,Udhampur encounter,terrorists in J&K,security forces operation,Basantgarh encounter,Kashmir terror alert,उधमपुर मुठभेड़, जम्मू-कश्मीर आतंकवाद, आतंकियों से मुठभेड़, सुरक्षाबलों का ऑपरेशन,