Bengaluru stampede Priyank Kharge demands pm narendra modi and cm yogi adityanath resignation Karnataka
Bengaluru Stampede: बेंगलुरु में भगदड़ की वजह से 11 लोगों की मौत हो गई. फैंस रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की खिताबी जीत के बाद जश्न मनाने पहुंचे थे, लेकिन चिन्नास्वामी स्टेडियम के बाहर भगदड़ मच गई. इस हादसे के बाद से कर्नाटक सरकार सवालों के घेरे में है. कई राजनीतिक पार्टियों ने कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया का इस्तीफा मांगा है. इस पर कर्नाटक सरकार में मंत्री प्रियांक खरगे ने प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह को सवालों के घेरे में खड़ा कर दिया.
बेंगलुरु भगदड़ की घटना पर कर्नाटक सरकार में मंत्री प्रियांक खरगे ने कहा, “जो जिम्मेदार अधिकारी है, उन्हें हमने निलंबित कर दिया है. अभी न्यायिक जांच हो रही है. उसमें जो कुछ भी सबूत सामने आएंगे, उसके आधार पर हम कार्रवाई करेंगे.”
उन्होंने आगे कहा, “यदि भाजपा इस घटना को लेकर (राज्य के)गृह मंत्री, मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री का इस्तीफा मांग रही है तो उसी मानदंड से, उसी नियम के अनुसार पहले योगी आदित्यनाथ, पहलगाम की घटना को लेकर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, विदेश नीति पर विदेश मंत्री एस. जयशंकर और प्रधानमंत्री का भी इस्तीफा मांगना चाहिए. हमारे लिए अलग और भाजपा के लिए अलग नियम नहीं हो सकते.”
अपडेट जारी है…
Source link
Bengaluru Stampede,PM Modi,Priyank Kharge,कर्नाटक सरकार में मंत्री प्रियांक खरगे