Bengaluru Stadium Stampede Bhoomik Laxman Father emotional video goes viral death during ipl celebration RCB fan stampede
Chinnaswamy Stadium Crowd Tragedy: बेंगलुरु के एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में (4 जून, 2025) को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) की आईपीएल जीत का जश्न तब मातम में बदल गया, जब वहां मची भगदड़ में 11 लोगों की मौत हो गई और 47 से ज्यादा लोग घायल हो गए. इस दर्दनाक हादसे में जान गंवाने वाले 21 वर्षीय भूमिक लक्ष्मण के पिता बीटी लक्ष्मण का एक भावुक वीडियो सामने आया है. वीडियो में वे अपने बेटे की कब्र से लिपटकर फूट-फूटकर रोते नजर आ रहे हैं. यह वीडियो हर किसी की आंखें नम कर देने वाला है.
वीडियो में टूटे दिखे भूमिक के पिता
वीडियो में बीटी लक्ष्मण बुरी तरह टूटे हुए दिख रहे हैं. वे कह रहे हैं, “जो मेरे बेटे के साथ हुआ, वैसा किसी और के साथ न हो. अब मैं कहीं नहीं जाना चाहता, मैं यहीं उसके पास रहना चाहता हूं.” उन्हें दो लोग उठाने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन वे खुद को रोक नहीं पा रहे हैं और कह उठते हैं, “किसी भी पिता को ऐसा दिन कभी न देखना पड़े, जैसा मैं देख रहा हूं.” उनका दर्द और टूटे दिल की आवाज हर किसी को भावुक कर रहा है.
💔 एक बाप का सबसे बड़ा दुःख…
जिस ज़मीन को उसने अपने बेटे के भविष्य के लिए खरीदा था,
आज उसी ज़मीन में वो बेटे को दफ़ना चुका है।लक्ष्मण, कर्नाटक के हासन ज़िले से,
अब अपने 20 वर्षीय बेटे भूमिक की क़ब्र से हटने को तैयार नहीं —
क्योंकि उसका दिल, उसकी रूह… उसी मिट्टी में दफ़न हो… pic.twitter.com/32Wh4SrTaN
— Sunil Shukla (@realsunilshukla) June 7, 2025
इंजीनियरिंग का छात्र था भूमिक
बेंगलुरु भगदड़ में जान गंवाने वाले 21 साल का भूमिक लक्ष्मण इंजीनियरिंग के आखिरी साल का छात्र था और दोस्तों के साथ चिन्नास्वामी स्टेडियम के बाहर जश्न का हिस्सा बनने आया था. भीड़ अचानक बेकाबू हो गई और भगदड़ में उनकी जान चली गई. इस हादसे में एक 14 साल की बच्ची सहित कुल 11 लोगों की मौत हुई है.
प्रशासनिक चूक पर उठे सवाल
दरअसल, 04 जून को आरसीबी की आईपीएल (IPL) जीत के बाद एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम के अंदर जश्न चल रहा था, जबकि बाहर लोग अपने पसंदीदा क्रिकेटर्स की एक झलक पाने के लिए जान जोखिम में डाल रहे थे. सवाल उठे कि आरसीबी ने जीत का जश्न जल्दीबाजी में आयोजित किया, लेकिन पुलिस और प्रशासन पूरी तरह तैयार नहीं था. हालात इतने बिगड़े कि कर्नाटक हाईकोर्ट को दखल देना पड़ा और 10 जून तक हादसे की रिपोर्ट तलब की गई है. इस बीच, बीसीसीआई ने खुद को इस पूरे विवाद से अलग कर लिया है.
ये भी पढ़ें-
Source link
BCCI, Chinnaswamy Stadium, RCB, Bengaluru stadium stampede, Karnataka High COurt, VIRAL VIDEO, Chinnaswamy Stadium crowd tragedy, Bhoomik Laxman Father emotional video, RCB IPL victory parade chaos, Deaths during IPL celebration, 11 dead in RCB parade, RCB fan stampede Bengaluru, Karnataka HC, bcci, RCB celebration turns deadly,बेंगलुरु स्टेडियम भगदड़, चिन्नास्वामी स्टेडियम हादसा, आरसीबी परेड हादसा, भूमिक लक्ष्मण वीडियो, आईपीएल जीत में मौतें, आरसीबी फैन की मौत, बेटे की मौत पर भावुक पिता का वीडियो, बेंगलुरु आईपीएल हादसा अपडेट, बेंगलुरु स्टेडियम भगदड़ वीडियो