bangalore stampede know reason rcb victory parade ipl 2025 | RCB की जीत का जश्न मातम में कैसे बदला! बेंगलुरु में कब और किस बात पर मची भगदड़
Bangalore Stampede: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की जीत का जश्न मातम में बदल गया. बेंगलुरु में मची भगदड़ की जगह से 11 लोगों की मौत हो गई. 18 साल के बाद आईपीएल ट्रॉफी जीतने वाली टीम आरसीबी के फैंस लाखों की संख्या में जश्न मनाने पहुंचे थे. रिपोर्ट के मुताबिक एम चिन्नास्वामी स्टेडियम की क्षमता 35 हजार लोगों की है, लेकिन यहां 2 से 3 लाख लोग पहुंच गए. इस हादसे के बाद कर्नाटक सरकार सवालों के घेरे में है.
चिन्नास्वामी स्टेडियम खिलाड़ियों के पहुंचने से पहले ही खचाखच भरा हुआ था. बाहर भारी संख्या में मौजूद फैंस अंदर पहुंचने की कोशिश कर रहे थे. सुरक्षाकर्मियों ने गेट पर ताला लगा दिया, लेकिन फैंस फिर भी नहीं माने और धक्का देकर गेट खोलने की कोशिश करने लगे. कई फैंस पेड़ पर चढ़कर, दीवार फांदकर स्टेडियम में घुसने की कोशिश करते नजर आए. हालात नहीं संभले तो कर्नाटक पुलिस ने लाठीचार्ज कर दिया. इसी दौरान भगदड़ मच गई.
भगदड़ की पूरी टाइमलाइन
- 4 मई, दोपहर 2: 45 मिनट
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम HAL एयरपोर्ट पर पहुंची. इसके बाद टीम ताज होटल गई. - 4 मई, शाम 4:30 बजे
स्टेडियम के पीछे वाले गेट पर भगदड़ मची - 4 मई, शाम 4:30 बजे
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम विधानसभा पहुंची थी, जहां मुख्यमंत्री और राज्यपाल ने टीम का स्वागत किया था. - 4 मई, शाम 6:10 बजे
टीम चिन्नास्वामी स्टेडियम पहुंची. - 4 मई, शाम 6:30 बजे
कार्यक्रम खत्म होने के बाद टीम निकली
कर्नाटक के मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री ने क्या दी प्रतिक्रिया
कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने बेंगलुरु हादसे की तुलना प्रयागराज कुंभ में हुई भगदड़ से की. उन्होंने ने कहा कि वे इस घटना के बाद किसी का बचाव नहीं कर रह हैं, लेकिन इस पर सियासत नहीं होनी चाहिए. कर्नाटक के उपमुख्यमंत्री डीके शिवकुमार ने कहा, ”ऐसा नहीं होना चाहिए था और हमें इतनी बड़ी भीड़ की उम्मीद नहीं थी. स्टेडियम की क्षमता 35,000 है, लेकिन वहां 3 लाख से ज्यादा लोग थे. स्टेडियम के गेट तोड़ दिए गए. हम इस घटना के लिए माफी मांगते हैं.”
Source link
bangalore,IPL 205,RCB, Bangalore stampede update, Bangalore stampede reason, Bangalore stampede IPL 2025, IPL 2025 RCB, RCB IPL 2025, Royal Challengers Bangalore, Karnataka CM,बैंगलोर भगदड़