bangalore chinnaswami stadium stampede rcb victory parade karnataka cm Siddaramaiah action removed political advisor govindaraj over statement
RCB Victory Parade Stampede: आईपीएल 2024 में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) की जीत के बाद आयोजित समारोह एक दिल दहला देने वाले हादसे में बदल गया. बेंगलुरु के एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम के बाहर भीड़ के बेकाबू होने से मची भगदड़ में 11 लोगों की जान चली गई. इस त्रासदी के बाद अब सियासी हलचल तेज हो गई है.
कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने अपने राजनीतिक सचिव और विधान परिषद सदस्य (MLC) के. गोविंदराज को शुक्रवार को उनके पद से हटा दिया. सूत्रों के मुताबिक, गोविंदराज द्वारा दिखाए गए ‘दोहरे रवैये’ से मुख्यमंत्री बेहद नाराज थे.
आधिकारिक आदेश में ‘तत्काल प्रभाव’ से हटाने की घोषणा
सरकार की ओर से जारी आधिकारिक अधिसूचना में कहा गया,”मुख्यमंत्री के राजनीतिक सचिव के रूप में के. गोविंदराज की नियुक्ति तत्काल प्रभाव से रद्द की जाती है. उन्हें तत्काल प्रभाव से पद से मुक्त किया जाता है.”
स्टेडियम पर भीड़, फिर मातम: किसकी थी जिम्मेदारी?
बुधवार को चिन्नास्वामी स्टेडियम के बाहर हजारों प्रशंसकों की भीड़ इकट्ठा हुई थी, जब RCB की जीत का जश्न मनाया जा रहा था. इसी दौरान हुए हादसे में 11 लोगों की मौत हो गई, जिनमें सबसे कम उम्र की एक 14 साल की बच्ची भी शामिल है.इस हादसे के बाद मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने बेंगलुरु पुलिस कमिश्नर बी. दयानंद समेत चार अन्य वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों को निलंबित कर दिया.
गोविंदराज पर लगा ‘दोहरे बयान’ का आरोप
NDTV के अनुसार, भगदड़ के दिन सुबह मुख्यमंत्री आवास पर हुई बैठक में पुलिस कमिश्नर ने तीन कार्यक्रमों को एक साथ आयोजित करने की अनुमति देने से इनकार कर दिया था. वहीं, गोविंदराज ने इन आयोजनों को आगे बढ़ाने की जोरदार पैरवी की थी. लेकिन बाद में एक अखबार को दिए गए बयान में उन्होंने दावा किया कि उन्होंने मुख्यमंत्री को समारोह न करने की सलाह दी थी. यह बयान अखबार में छपा और उसी के आधार पर मुख्यमंत्री नाराज हुए.
‘मुख्यमंत्री को गुमराह करने और पुलिस पर दबाव’ का आरोप
सूत्रों के अनुसार, गोविंदराज ने न केवल मुख्यमंत्री को गुमराह किया बल्कि पुलिस अधिकारियों से कुछ बड़े नामों को ‘छोड़ देने’ की सिफारिश भी की थी, जो इस घटना में नामजद थे. यह बात मुख्यमंत्री को काफी खली और इसी वजह से उन्हें तत्काल पद से हटा दिया गया. गोविंदराज ने हालांकि दावा किया है कि उन्हें मीडिया ने ‘गलत तरीके से कोट’ किया है.
चार गिरफ्तार, RCB मार्केटिंग हेड भी शामिल
कर्नाटक पुलिस ने शुक्रवार सुबह चार लोगों को गिरफ्तार किया है. इनमें RCB के हेड ऑफ मार्केटिंग निखिल सोसाले को बेंगलुरु एयरपोर्ट से गिरफ्तार किया गया. उनके साथ DNA एंटरटेनमेंट प्राइवेट लिमिटेड के तीन अधिकारी भी गिरफ्तार हुए, जिनमें कंपनी के वाइस प्रेसिडेंट सुनील मैथ्यू भी शामिल हैं.
BJP का हमला: “बिना अनुमति किसने दी इजाजत?”
बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष बीवाई विजयेंद्र ने सवाल खड़े किए हैं कि जब पुलिस ने अनुमति नहीं दी थी, तो कार्यक्रम को किसने मंजूरी दी? उन्होंने कहा, “विधान सौधा के सामने लाखों लोग इकट्ठा हुए – किसने इसकी इजाज़त दी? चिन्नास्वामी स्टेडियम को अनुमति नहीं मिली थी, फिर डिप्टी सीएम डीके शिवकुमार वहां क्यों गए?”
Source link
karnataka news,RCB,Siddaramaiah,Stampede,RCB Victory Parade, RCB Victory Parade Stampede, RCB Victory Parade, RCB Victory Parade News, RCB Victory Parade Live, Chinnaswamy Stadium, K govindraj,के गोविंदराज, सिद्धारमैया, कर्नाटक न्यूज, बीजेपी, कांग्रेस, आरसीबी विक्ट्री परेड,