Ayodhya पर CM Yogi ने दिया बड़ा बयान,कहा -” सत्ता गंवानी भी पड़ी तो कोई समस्या नहीं….”
Ayodhya: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने Ayodhya पर एक बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि उनके परिवार की तीन पीढ़ियां राम जन्मभूमि आंदोलन के लिए समर्पित थी. उन्हें कोई समस्या नहीं थी, लेकिन नौकरशाही में एक बड़ा वर्ग था जो कहता था कि मुख्यमंत्री के रूप में अयोध्या जाने से विवाद खड़ा हो जाएगा. उन्होंने कहा कि विवाद होता है तो होने दीजिए.

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार को अयोध्या में हनुमानगढ़ी और रामलला के दर्शन किए. राम मंदिर में पुजारियों ने उनका स्वागत किया. इस दौरान सीएम योगी ने कहा कि उनका परिवार राम जन्मभूमि आंदोलन के लिए समर्पित था. उन्होंने कहा कि राम मंदिर के लिए सत्ता गंवाना भी स्वीकार है.

Ayodhya को Up CM ने कही ये बात
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार को अयोध्या का दौरा किया, जहां उन्होंने पूजा-अर्चना की और युवा उद्यमियों को ऋण वितरित किया. उन्होंने कहा कि उनके परिवार ने राम जन्मभूमि के लिए तीन पीढ़ियों तक समर्पित काम किया है. उन्होंने आगे कहा कि अगर राम मंदिर के लिए सत्ता गंवानी पड़े, तो इसमें कोई समस्या नहीं होनी चाहिए.

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपने भाषण में कहा कि अयोध्या में दीपोत्सव एक बड़ा पर्व बन गया है, जहां लाखों श्रद्धालु आते हैं. उन्होंने बताया कि 2016-17 में केवल 2 लाख 34 हजार श्रद्धालु आए थे, लेकिन पिछले साल 16 करोड़ से अधिक श्रद्धालु अयोध्या आए. उन्होंने कहा कि लोग पहले भी अयोध्या आना चाहते थे, लेकिन नेतृत्व की कमी और सही जानकारी के अभाव के कारण ऐसा नहीं हो पाया. उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार व्यक्त किया, जिन्होंने विरासत और विकास को एक साथ जोड़कर परंपरा को आगे बढ़ाने के लिए प्रेरित किया.
ये भी पढ़ें:योगी आदित्यनाथ ने दिया एक और तौहफा
Source link
Ayodhya,Ayodhya News Today,Ayodhya Ram Mandir Update,CM Yogi Latest News,CM Yogi on Ram Mandir,Ram Mandir Construction Update,Ram Mandir Latest News,Up CM,Yogi Adityanath on Ram Mandir