Axiom-4 Mission: ‘मेरे कंधे पर मेरा तिरंगा, जय हिंद, जय भारत’, स्पेस से शुभांशु शुक्ला का आया पहला मैसेज
Shubhanshu Shukla Axiom-4: भारत के शुभांशु शुक्ला ने तीन अन्य अंतरिक्ष यात्रियों के साथ एक्सिओम-4 मिशन के लिए कैनेडी स्पेस सेंटर से उड़ान भर ली है. इस मिशन का संचालन भारत के शुभांशु शुक्ला ही कर रहे हैं. उन्होंने अंतरिक्ष में पहुंचते ही देश के लिए पहला मैसेज भेजा. शुभांशु ने कहा कि मेरे कंधे पर मेरा तिरंगा लगा है. मेरे साथ पूरा देश है. उन्होंने स्पेस मिशन पर जाने से पहले सभी को शुक्रिया कहा था.
अमेरिका के फ्लोरिडा में NASA के कैनेडी स्पेस सेंटर से शुरू हुए मिशन में क्रू कंपनी के फाल्कन 9 रॉकेट का इस्तेमाल हो रहा है. सभी अंतरिक्ष यात्री एक नए स्पेसएक्स ड्रैगन स्पेसक्राफ्ट पर सवार हैं. शुभांशु ने स्पेस पहुंचने के बाद देश के लिए पहला मैसेज भेजा.
शुभांशु शुक्ला का देश के लिए अंतरिक्ष से संदेश
भारतीय अंतरिक्ष यात्री शुभांशु शुक्ला ने कहा, “नमस्कार, मेरे प्यारे देशवासियों! हम 41 साल बाद वापस अंतरिक्ष में पहुंच गए हैं. यह एक अद्भुत सफर है. हम 7.5 किलोमीटर प्रति सेकंड की रफ्तार से पृथ्वी की परिक्रमा कर रहे हैं. मेरे कंधों पर मेरा तिरंगा मुझे बताता है कि मैं आप सभी के साथ हूँ. यह मेरी यात्रा अंतर्राष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन (ISS) की शुरुआत नहीं है, ये भारत के मानव अंतरिक्ष कार्यक्रम की शुरुआत है. मैं चाहता हूँ कि आप सभी इस सफर का हिस्सा बनें. आपका सीना भी गर्व से चौड़ा होना चाहिए. आइए हम सब मिलकर भारत के मानव अंतरिक्ष कार्यक्रम की शुरुआत करें. जय हिंद! जय भारत!”
एक्सिओम-4 मिशन पर निकले अंतरिक्ष यात्री शुभांशु शुक्ला के परिवार में खुशी का माहौल है. परिजनों ने कहा कि उन्हें अपने बेटे की इस उपलब्धि पर गर्व है. शुभांशु के पूरे परिवार ने खुशी जाहिर की है. परिवार कहा कि उसकी वजह से आज हमारा सीना गर्व से चोड़ा है.
Falcon 9’s first stage booster has landed at Landing Zone 1. pic.twitter.com/lRLuJ6RkZy
— Shubhanshu Shukla (@IndiaInSky) June 25, 2025
अपडेट जारी है…
Source link
Breaking news,abp News,Axiom-4,Shubhanshu Shukla,