Assembly Bypoll Live: 4 राज्यों की 5 सीटों पर उपचुनाव आज, वोटिंग जारी, जानें किसकी साख दांव पर
<p style="text-align: justify;"><strong>Assembly Bypoll Live 2025:</strong> के उपचुनाव के तहत गुजरात की दो विधानसभा सीटों और केरल, पश्चिम बंगाल व पंजाब की एक-एक सीट पर मतदान हो रहा है. कुल मिलाकर पांच सीटों पर वोट डाले जा रहे हैं. इन उपचुनावों को लेकर मतदाताओं में उत्साह देखा जा रहा है और मतदान शांतिपूर्ण माहौल में जारी है.</p>
<p style="text-align: justify;">चुनाव आयोग के अनुसार, वोटों की गिनती 23 जून को होगी. नामांकन दाखिल करने की आखिरी तारीख 2 जून थी, जबकि 5 जून तक उम्मीदवार अपना नाम वापस ले सकते थे. चार राज्यों की पांच विधानसभा सीटों पर उपचुनाव के लिए मतदान जारी है. ये सीटें हैं -</p>
<ul style="text-align: justify;">
<li>कलिगंज (पश्चिम बंगाल)</li>
<li>नीलांबुर (केरल)</li>
<li>लुधियाना वेस्ट (पंजाब)</li>
<li>कड़ी और विसावदर (गुजरात)</li>
</ul>
<p style="text-align: justify;">तृणमूल कांग्रेस और माकपा जहां पश्चिम बंगाल और केरल में अपनी सत्ता को और मजबूत करने की कोशिश में हैं, वहीं बीजेपी और आम आदमी पार्टी गुजरात और पंजाब में अपनी सीटें बचाने के लिए जोर लगा रही हैं. </p>
Source link
AAP,By Polls,BJP,Congress,TMC,PM Modi,assembly bypolls 2025,Assembly bypolls live updates,bypolls live updates the hindu ,west bengal Assembly bypolls,Gujarat Assembly bypolls,Kerala Assembly bypolls, Punjab assembly bypolls,Assembly bypolls 2025 LIVE,उप चुनाव, उपचुनाव लाइव अपडेट, पीएम मोदी, कांग्रेस, बीजेपी, टीएमसी, गुजरात, बंगाल, पंजाब, पीएम मोदी हैदराबाद,