Asaduddin Owaisi says Pakistan Bangladesh China planning to counter India after Operation Sindoor | ‘पाकिस्तान, बांग्लादेश कर रहे युद्धाभ्यास, चीन भी साथ’, ओवैसी का दावा
ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहाद-उल-मुस्लिमीन (AIMIM) प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने आरोप लगाया कि भारत में बांग्लादेशी प्रवासियों की घुसपैठ को लेकर शोर मचाने वाली भारतीय जनता पार्टी (BJP) बांग्लादेश और पाकिस्तान के बीच बढ़ती नजदीकियों और चीन जो वायुसैनिक अड्डे बना रहा है, उसको नजरअंदाज कर रही है.
ओवैसी ने चिंता जताई है कि पाकिस्तान और बांग्लादेशी नेता मुलाकातें कर रहे हैं, चीन वायुसैनिक हवाईअड्डे बना रहा है, अगर अब युद्ध हुआ तो ये तीनों तरफ से भारत पर हमला करेंगे, लेकिन बीजेपी का इस तरफ कोई ध्यान ही नहीं है.
‘बॉर्डर पर उत्पन्न खतरों पर ध्यान नहीं दे रही बीजेपी’, बोले ओवैसी
परभणी में रविवार (29 जून, 2025) को एक रैली को संबोधित करते हुए असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि बीजेपी नेता भारत के पड़ोसी देशों की सीमाओं पर उत्पन्न स्थिति को समझने में असमर्थ प्रतीत होते हैं. उन्होंने सवाल किया, ‘वे (बीजेपी नेता) बांग्लादेशियों के भारत में अवैध रूप से बसने की बात करते रहते हैं. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, खुफिया एजेंसियां और सीमा सुरक्षा बल (BSF) ये सब क्या कर रहे हैं?’
‘भारत को तीन मोर्चों पर घेरने की तैयारी’, ओवैसी ने जताई चिंता
ओवैसी ने दावा किया कि (बांग्लादेश में) मोहम्मद यूनुस के नेतृत्व वाली अंतरिम सरकार के सत्ता में आने के बाद बांग्लादेश और पाकिस्तान की नौसेनाएं संयुक्त युद्ध अभ्यास कर रही हैं. उन्होंने कहा, ‘पाकिस्तानी नेता अपने बांग्लादेशी समकक्षों से मिल रहे हैं और बांग्लादेश सीमा पर चीन अपना वायुसैनिक अड्डा बना रहा है. अगर युद्ध छिड़ता है, तो यह तीन मोर्चों तक फैल जाएगा. इन खतरों पर विचार करने के बजाय बीजेपी के कार्यकर्ता सिर्फ बांग्लादेश से अवैध आव्रजन के बारे में बात करते रहते हैं.’
‘विविधता भारत की पहचान और विशेषता’, बोले ओवैसी
ओवैसी ने कहा कि महाराष्ट्र में मराठी भाषा की प्राथमिकता का समर्थन करने वाले लोगों के विरोध के बाद राज्य के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस को स्कूलों में त्रि-भाषा फॉर्मूले के क्रियान्वयन से जुड़े दो सरकारी आदेशों को रद्द करना पड़ा. ओवैसी ने कहा कि विविधता भारत की पहचान और विशेषता है.
मराठा कार्यकर्ता मनोज जरांगे के समर्थन में क्या बोले ओवैसी?
उन्होंने कहा, ‘राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) का कहना है कि भारत की एक भाषा, एक संस्कृति और एक ही विचारधारा होगी, लेकिन अगर ऐसा हुआ, तो भारत एक तानाशाह राज्य बन जाएगा. हम ऐसा नहीं होने देंगे. भारत विभिन्न रंगों का प्रतिनिधित्व करता है और हम यह सुनिश्चित करेंगे कि यह वैसा ही बना रहे.’ ओवैसी ने अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC) के आरक्षण के लिए आंदोलन कर रहे मराठा कार्यकर्ता मनोज जरांगे के प्रति अपना समर्थन भी व्यक्त किया.
Source link
AIMIM,Asaduddin Owaisi,BANGLADESH,CHINA,Pakistan,Muhammad Yunus, Shehbaz Sharif, Xi Jinping