Asaduddin Owaisi on China Pakistan Border Threat appeals to pm Modi chandrababu naidu operation sindoor waqf law 2025 pahalgam terror attack AIMIM
Asaduddin Owaisi on China Pakistan Threat: ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) के प्रमुख और सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने देश की सुरक्षा और आंतरिक एकता को लेकर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि भारत को इस वक्त दो तरफा खतरा है- एक तरफ पाकिस्तान और दूसरी तरफ चीन. उन्होंने कहा, “हमारे मुल्क के दोनों बॉर्डरों पर ये देश बैठे हैं और कभी भी भारत को परेशान करने की योजना बना सकते हैं.”
उन्होंने यह भी कहा कि पाकिस्तान अब ‘गया गुजरा और फेल स्टेट’ बन चुका है. ओवैसी ने भारतीय सेना की तारीफ करते हुए कहा कि 50 हजार भारतीय सैनिक गलवान और लद्दाख में डटे हुए हैं और बहादुरी से चीन की आंखों में आंखें डालकर खड़े हैं.
“ये दोनों देश मिलकर भारत को नुक़सान पहुंचाने का काम करेंगे” — पाकिस्तान और चीन को लेकर बैरिस्टर @asadowaisi का बड़ा बयान।#China #Pakistan #AsaduddinOwaisi #India #owaisi #PahalgamTerroristAttack #waqfact #waqfamendmentact pic.twitter.com/tr35lgtZ0L
— AIMIM (@aimim_national) June 15, 2025
ओवैसी ने पहलगाम आतंकी हमले का किया जिक्र
AIMIM चीफ ने हाल ही में पहलगाम में हुए आतंकी हमले का जिक्र करते हुए कहा कि भारत की तरफ से जो भी जवाबी कार्रवाई हुई है, उसकी पूरे देश में तारीफ हो रही है. उन्होंने कहा कि देशवासियों के मन में राष्ट्रभक्ति की भावना है और देश के बड़े नेताओं को इसे मजबूत करने की जरूरत है.
चंद्रबाबू नायडू और पीएम मोदी से की ये अपील
उन्होंने आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू और पीएम मोदी से अपील की कि वे इस भावना को और ताकत दें, क्योंकि यही भाईचारा और एकता देश को मजबूत बनाएंगे. ओवैसी ने वक्फ संपत्तियों से जुड़े कानूनों को लेकर भी सवाल उठाया और कहा कि अगर इस तरह के कानून बनते रहेंगे जो समाज को बांटते हैं तो देश की एकजुटता कैसे बरकरार रहेगी?
ये भी पढ़ें-
Source link
Asaduddin Owaisi, PM Modi, Pakistan, CHINA, Owaisi on China Pakistan threat, AIMIM leader latest speech, Pahalgam terror attack reaction, Indian Army Galwan bravery, India border threat 2025, Owaisi on Waqf law, Owaisi appeals to Modi and Naidu,असदुद्दीन ओवैसी बयान, ओवैसी चीन पाकिस्तान खतरा, वक्फ कानून पर ओवैसी, ओवैसी पहलगाम आतंकी हमला प्रतिक्रिया, गलवान लद्दाख भारतीय सेना, भारत पाकिस्तान चीन तनाव, भाईचारे पर ओवैसी का बयान, चंद्रबाबू नायडू और पीएम मोदी से ओवैसी की अपील