Arshad Madani Praised RSS: अरशद मदनी ने जमकर की RSS की तारीफ, बोले- ‘भागवत से डेढ़ घंटे हुई बात, मुसलमानों को करीब…’
जमीयत उलेमा-ए-हिंद के अध्यक्ष मौलाना अरशद मदनी ने गुरुवार (28 अगस्त, 2025) को दिल्ली में आयोजित संगठन की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में सांप्रदायिकता, मोदी सरकार की नीतियों और कई सामाजिक मुद्दों पर खुलकर अपनी बात रखी. मदनी ने मुसलमानों के सामने मौजूद चुनौतियों का जिक्र करते हुए सरकार और सांप्रदायिक ताकतों पर निशाना साधा. उन्होंने राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) के हालिया प्रस्तावों की तारीफ की.
जमीयत की बैठक को संबोधित करते हुए मदनी ने कहा कि मेरी मोहन भागवत से डेढ़ घंटे तक बात हुई. मैंने कहा कि हम जिस तरह रहते आए हैं हमको उस तरह रहने दिया जाए. हमको खुशी है कि आरएसएस को यह अहसास हुआ है कि मुसलमानों को करीब करना होगा.
अरशद मदनी ने जमकर की RSS की तारीफ
अरशद मदनी ने कहा कि अगर आरएसएस देश के भाईचारे के लिए खड़ी है तो हमें उम्मीद है कि साम्प्रदायिक ताकतें कमजोर होंगी. जमीयत उलेमा-ए-हिंद के अध्यक्ष ने कहा कि पहले मैं RSS के बुलाने पर उनसे मिला था, लेकिन अब मुझे लगता है कि हमें उनको बुलाकर मिलना चाहिए. RSS हिन्दू और मुसलमानों को एक करना चाहती है. हम चाहते है यह सुझाव आगे बढ़े. इसी से देश आगे बढ़ेगा और यही हमारी पुरानी तारीख है.
हम RSS के खिलाफ नहीं हैं- मदनी
मदनी ने RSS के 100 साल पूरे होने पर उनके प्रस्ताव की तारीफ की. उन्होंने कहा कि RSS ने अपनी कमेटी में जो प्रस्ताव रखा, वह हमें अच्छा लगा. अगर हिंदू-मुस्लिम के साथ आने की बात हो, तो हम RSS के खिलाफ नहीं हैं. उन्होंने बताया कि 8 साल पहले उनकी मुलाकात RSS प्रमुख मोहन भागवत से हुई थी और उन्होंने यही बात कही थी. उन्होंने कहा कि अगर आगे मौका मिला तो फिर मिलेंगे. काशी और मथुरा के मंदिर विवाद को लेकर मौलाना अरशद मदनी ने कहा कि इस मामले में हमारा नजरिया 1991 का वर्शिप एक्ट है.
ये भी पढ़ें
ट्रंप के टैरिफ पर मोहन भागवत का बड़ा बयान, बोले- ‘RSS नहीं बताएगा कि कैसे…’
Source link
Arshad Madani,MOHAN BHAGWAT,Muslim,RSS,RSS मोहन भागवत, Jamiat Ulema-e-Hind, Hindu,अरशद मदनी, आरएसएस, हिंदू, मुसलमान, जमीयत उलेमा-ए-हिंद, मोदी सरकार, मोहन भागवत