Anushka Sharma ने virat kohli को लगाया गले और संवारे बाल, वायरल हुआ विडियो देखें क्यूट मोमेंट्स!
Anushka Sharma: अभिनेत्री अनुष्का शर्मा और विराट कोहली का क्यूट मोमेंट सोशल मीडिया पर तेज़ी से वायरल हो रहा है.9 मार्च की शाम क्रिकेट मैच लवर्स के लिए बेहद स्पेशल रहा और यह भारत ही नहीं पूरे देश के लिए खास रहा.
इस दिन Team India ने ICC champions trophy 2025 का खिताब अपने नाम कर लिया. दुबई में धमाकेदार जीत के बाद वर्ल्ड फेवरेट कपल Anushka Sharma और virat kohli का क्यूट मोमेंट तेज़ी से सोशल मीडिया पर वायरल हुआ.

Anushka Sharma ने लगाया गले और संवारे बाल
IND vs NZ के Final मैच में इंडिया के बेहेतरीन जीत के बाद अभिनेत्री Anushka Sharma और Virat Kohli का क्यूट मोमेंट कैप्चर किया गया. विडियो में दोनों एक दूसरे में खोए नज़र आएं जीतने के बाद विराट कोहली अपनी पत्नी अनुष्का शर्मा के पास जाते हैं जिसके बाद अभिनेत्री ने उनको गले लगाया और प्यार से उनके बाल भी संवारे.
दोनों मैदान में एक दूसरे की तरफ देखते नज़र आएं. अभिनेत्री Anushka Sharma ने ब्लू कलर की डेनिम शर्ट और शार्ट पहन रखा था.

Final में नहीं चला virat का बल्ला
IND vs NZ के फिनाले में विराट कोहली का बल्ला नहीं चल पाया था और वह सिर्फ एक रन बनाकर आउट हो गए थे.जब विराट कोहली आउट हुए तो पूरा स्टेडियम खामोश हो गया था और अभिनेत्री अनुष्का शर्मा का भी चेहरा उतर गया था.
हालाकि 4 विकेट से India न्यूजीलैंड से जीत गई और यह भारत के लिए ऐतिहासिक जीत है क्योंकि 12 साल बाद भारत चैम्पियंस ट्रॉफी को जीती है.
वह अभिनेत्री अनुष्का शर्मा और विराट कोहली का एक और फोटो सोशल मीडिया पर तेज़ी से वायरल हो रहा है जिसमें साल 2023 में जब इंडिया वर्ल्ड कप आस्ट्रेलिया से हारी थी तब भी अभिनेत्री ने उन्हें गले लगाया था और उनके हौसले को बढ़ाया था. दोनों के तस्वीरों को सोशल मीडिया पर फैन्स बेहद पसंद कर रहे हैं और अपना पॉजिटिव रिस्पांस दे रहे हैं.
ये भी पढ़ें :India vs Pakistan:विराट के जोरदार शतक से भारत की बम्पर जीत,टूर्नामेंट से पाकिस्तान बाहर!
Source link
Anushka Sharma,Cricket,Cute moments of Virat Anushka,Cute moments of virushka,Viral,Viral news,Virat Kohli,Virushka